कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में टवेरा कार पलटने से 8 लोग घायल हो गए। हादसा गुणावद में हुआ है। ग्रामीणों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया, जिसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि टवेरा वाहन में 15 लोग सवार थे। वहीं हादसे की सूचना पर सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे सहित कोतवाली व नौगांव पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और घायलों के परिजनों से हादसे को लेकर जानकारी ली।

‘EDU TALK’ VIDEO: कमिश्नर विजय सोनी बोले- सपने वही बुनिये जो सपने आप देखकर आगे बढ़ता चाहते हैं…

जानकारी के अनुसार, टवेरा वाहन में सवार लोग लेबड स्थित फैक्ट्री में काम करने के बाद अपने गांव तिरला जा रहे थे, तभी रास्ते में गुणावद के आगे पीपलदा फाटे पर अचानक यह हादसा हो गया। जिससे हादसे में राधाबाई, झुमका पिता बालिया, कविता, रुपला पिता भावसिंह, सुनिता पति दरियाव सिंह, गुडडी पति भावसिंह, लक्ष्मी पिता राजु, मनोहर पिता ऊंकार घायल हो गए। हादसे के बाद टवेरा वाहन क्षतिग्रस्त्र हो गया।

‘EDU TALK’ VIDEO: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने विद्यार्थियों को दिया का मंत्र, कहा- सफलता के लिए आत्मविश्वास जरूरी

वाहन में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। वाहन चालक मनोहर के अनुसार अचानक सामने बाइक आ गया था, जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई, जबकि घायलों के अनुसार वाहन चालक की गलती के कारण ही यह हादसा हुआ है। वहीं सादलपुर टीआई विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया किचालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

ट्रक में लगी भीषण आग

इधर ग्वालियर में आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक में भीषण आग लग गई। ट्रक में केमिकल और दवाइयां भारी हुई थी। जिस कारण चंद मिनटों में आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। घटना घाटीगांव टोल के पास की है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मोर्चा संभाला और फायर बिग्रेड को सूचना दी। जिसके बाद दमकल दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

पार्षद ने लगाई फांसी: पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या करने की आशंका, पहले भी नदी में लगाई थी छलांग

दरअसल, विजयवाड़ा निवासी अवतार सिंह ट्रांसपोर्टर है और उनके ट्रक चलते हैं। उनका एक ट्रक क्रमांक HR55 T-9934 हरियाणा के गुरुग्राम से केमिकल और दवाइयां भरकर विजयवाड़ा के लिए निकला था। ट्रक को चालक बृजेश शिवहरे चला रहा था। आज बुधवार 5 बजे के लगभग जब ट्रक आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पनिहार टोल पार कर घाटीगांव के घाटी पर पहुंचा तो अचानक आग लग गई। इस आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक चालक बृजेश ने सड़क किनारे गाड़ी को खड़ा कर कूद गया और तत्काल मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। करीब 30 मिनट में दमकल दस्ता फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंचा और तत्काल पानी डालकर आग पर काबू पाया। तब तक आग में ट्रक में भरा लाखों का पूरा केमिकल और दवाइयां जलकर राख हो चुकी थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus