रेणु अग्रवाल, धार। जोगी भड़क वाटरफॉल देखने जा रही छात्रा पैर फिसलने से करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा हे कि करीब 40 स्कूली विद्यार्थियों का ग्रुप वाटरफॉल देखने पहुंचा था। तभी सब सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। 

बिस्कुट फैक्ट्री अग्निकांड: 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, फूट-फूटकर रोए डायरेक्टर, 12 टैंकर, 200 राउंड फिर भी दहक रही आग

छात्रा को गिरता देख बाकी स्कूली छात्र घबरा गए और वहां से भाग खड़े हुए। स्थानीय ग्रामीणों ने इस बात की सूचना धामनोद पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वहीं ग्रामीणों की मदद से गहरी खाई से छात्रा का शव बाहर निकाला गया। इधर ग्रुप के अन्य छात्र-छात्रा इस घटना के बाद डर गए।

‘पिता को दो हिस्सों में काटो, मुझे अंतिम संस्कार करना है’, बेटे की जिद सुन हर कोई हुआ हैरान, तभी पहुंची पुलिस और फिर…

मृतिका की पहचान शहडोल निवासी अंशिका शुक्ला के रूप में हुई है। वह आरंभ एडवेंचर ग्रुप की ओर से बस से दूसरे स्टूडेंट्स के साथ घूमने आई थी।छात्रा के शव को पीएम के लिए ट्रैक्टर के जरिए धामनोद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। 

ये मजदूर है या जल्लाद! कुल्हाड़ी से काटा मालिक का पैर, हाथ में लेकर परिजन पहुंचे अस्पताल, मंजर देख सहम उठे लोग

बता दें कि जोगी भड़क वॉटरफॉल धार जिले के नालछा विकासखंड की ग्राम पंचायत डाल में आता है। अब सड़क से इस जगह पर पहुंचने के लिए मार्ग बना हुआ है। इधर सरपंच बलराम कटारे ने चर्चा में बताया कि जोगी भड़क वॉटरफॉल पर प्रतिदिन इंदौर व आसपास के क्षेत्र से स्कूली बच्चे को पर्यटक पहुंचते हैं। यहां रेलिंग व सीढ़ियां बनाए जाने को लेकर आवेदन भी दिए जा चुके हैं लेकिन स्वीकृत नहीं हो पाए हैं ऐसे में यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H