रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार, बाइक और मोइबल जब्त किया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

MP Crime: लूट का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, महिला के गले पर चाकू रखकर वारदात को दिया था अंजाम

एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि साइबर सेल और कुक्षी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जिला बदर इनामी आरोपी प्रहलाद और सुनील को अवैध आठ देशी पिस्टल और कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सुनील ने भिंड निवासी सत्येंद्र से हथियार सप्लाई किया जाना बताया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर 14 देशी कट्टे, एक पिस्टल जब्त किया है. जिसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है.

महाकाल की नगरी में बदमाशों के हौसले बुलंद: फाइनेंस कंपनी के एजेंट पर चाकू से किया हमला, FIR दर्ज

बता दें कि आरोपी प्रहलाद सिंह को कलेक्टर ने 8 महीने पहले जिला बदर किया था. इस मामले में तीनों आरोपियों से 23 अवैध हथियार, 2 जिंदा कारतूस और 2 बाइक जब्त किया गया है. पुलिस ने मानें तो तस्करों की लिंक भी ढूंढ रही है. वहीं, दिल्ली के तिहाड़ जेल भी टीम को भेजा जाएगा.

कथित पत्रकार निकला चोर: ऑडिटोरियम से चुराया 2 लैपटॉप, वारदात CCTV में कैद, आरोपी गिरफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-