रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार के भोजशाला में ASI सर्वे का आज 23वां दिन है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भोजशाला वर्सेस कमाल मौला मस्जिद परिसर में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। सर्वे के 23वें दिन शनिवार को पुरातत्व विभाग की 21 सदस्यीय टीम 29 मजदूरों के साथ भोजशाला परिसर में पहुंची। आज अधिकारियों की संख्या में इजाफा किया गया है। वहीं अभी गर्भगृह के पास खुदाई का कार्य जारी है।   

भरी सभा में जब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेला बैडमिंटन, फिर Video हो गया वायरल

ASI सर्वे टीम के द्वारा भोजशाला परिसर के पीछे 3 साइट पर और ग्रभगृह के समीप डीगिनग का कार्य जारी रहा। वहीं आज अब्दुल समद ने दरगाह के नीचे तहखाना होने की बात भी कही। ASI सर्वे अधिकारी भी यहां विजिट की बात कही थी। वहीं हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने कहा की भोजशाला को सर्वे की जरूरत ही नहीं है, यह सरस्वती मंदिर ही है, सर्वे तो कमाल मौलाना परिसर का होना चाहिए। वहीं आज दरगाह परिसर में एएसआई की टीम ने सर्वे नही किया। आज सर्वे गर्भ गृह के समीप ,हवन कुंड की मैपिंग की गई है,पीछे की तीनों साइट पर डीगींग  की जा रही है। कार्य प्रगति पर है, आशीष गोयल ने बताया की 50 मीटर की परिधि में सब कुछ नपेगा सबका सर्वे होगा।

बीमा पॉलिसी के 20 लाख रुपए के लिए पत्नी ने रची हत्या की साजिश, जीजा की मदद से पति को उतारा मौत के घाट

भोजशाला में अभी तक 22 दिन के सर्वे के दौरान सीढ़ियां दीवार ,शिलालेख ,पत्थरों के भित्ति चित्र और अक्कलकुइया के समीप सर्वे किया जा चुका है। भोजशाला के पीछे की ओर सर्वे लगातार जारी है, भोजशाला के गर्भ गृह के समीप कच्चे स्थान पर डीगिंग का कार्य जारी है ।खम्बो की मैपिंग की जा रही है, गुंबद की मैपिंग की गई है। क्लीनिंग ब्रशिंग की गई है। मिलने वाले सभी शिलालेख व पत्थरों की सफाई कर उनके फोटो वीडियो लेकर उनकी क्लीनिंग कर नंबरिंग कर कोडिंग दे कर उन्हें पैक कर लिया गया है, 

अब उन्हें लैब में भेजा जाएगा। 

हालांकि आज अधिकारियों की संख्या बड़ी है, लेकिन आने वाले दिनों में और अधिकारियों की संख्या नई विधाओं के साथ जीपीएस जीपीआर मशीन का भी उपयोग भोज शाला परिसर व अक्कलकु ई या के समीप किया जाएगा। पत्थरों की कार्बन डेटिंग करवाई जाएगी ।हिंदू  पक्ष के गोपाल शर्मा ,आशीष गोयल मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद भी भोजशाला पहुंचें थे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H