रेणू अग्रवाल, धार/ मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के धार (Dhar) जिले में एक यात्री बस भेड़ों का काल बनकर आई। दरअसल, सड़क से गुजर रहे भेड़ों के झुंड को बस ने कुचल दिया। इस घटना में 21 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई। इधर मुरैना (Morena) जिले में एक ट्रैक्टर ट्रॉली (tractor trolley) अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। रेत माफिया 2 घंटे के अंदर ही ट्रैक्टर को सीधा कर भाग निकले।

धार में रफ्तार का कहर

जिले के इंदौर अहमदाबाद फोरलेन (Indore Ahmedabad Fourlane) स्थिति चिकल्यार ब्रिज के समीप कल देर शाम तेज रफ्तार से गुजर रही प्रिंस बस ने 25 भेड़ों को रौंदा दिया। बताया जा रहा है कि भेड़ पालक सड़क किनारे से भेड़ों के झुंड को लेकर जंगल से अपने डेरो की ओर लौट रहे थे। इस दौरान बस ने भेड़ों को कुचल दिया। जिससे 21 भेड़ों की मौत (Death of Sheep) हो गई, जबकि अन्य भेड़ें घायल हो गई।

उमरिया में टाइगर ने ली जान: सड़क से गुजर रहा था बुजुर्ग, झाड़ियों में छिपा बाघ जंगल की ओर खींचकर ले गया, मौके पर हुई मौत, ग्रामीणों में फैली दहशत

वहीं घटना के बाद चालक बस को लेकर फरार हो गया। सूचना पर नौगांव पुलिस सहित नगरपालिका का अमला मौके पर पहुंचा। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुरैना में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद

प्रदेश के मुरैना में रेत माफियाओं (Sand Mafia) के हौसले बुलंद है। दरअसल, रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई। रेत माफियाओं ने 2 घंटे में ट्रैक्टर को सीधा कर ले भागे। वहीं ग्रामीणों ने इसका वीडियो (Video) बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) कर दिया।

भिण्ड में मधुमक्खियों के हमले से बुजुर्ग की मौत: कन्या भोज कार्यक्रम के दौरान किया अटैक, एक की मौत, 17 घायल

मामला महुआ थाना क्षेत्र का है। जहां रावतपुरा पेट्रोल पंप (Rawatpura Petrol Pump) के पास रायपुर खुर्द घाट से रेत का ट्रैक्टर भरकर आ रहा था। तेज रफ्तार के चलते अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और खेतों में जाकर पलट गया। गनीमत रही कि कोई सामने नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus