रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि कार सड़क किनारे खड़े एक वाहन में जा घुसी। यह सभी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान काल की गाल में समा गए। यह पूरी घटना तिरला थाना क्षेत्र की है। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, यह सभी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर झाबुआ से धार शादी समारोह में जा रहे थे। इस दौरान भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि भलगांवाडी के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़े अज्ञात वाहन में जा घुसी। जिससे कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: MP Mandsaur Accident: राष्ट्रपति-PM मोदी और CM डॉ मोहन ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि का ऐलान, कुएं में कार गिरने से 12 की हुई थी मौत

इनमें एक झाबुआ, एक रतलाम और एक धार जिले के राजगढ़ का बताया जा रहा है। चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए धार के जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की सूचना पर सीएसपी रविंद्र वास्कले, यातायात थाना प्रभारी रोहित निकम जिला अस्पताल पहुंचे हैं। मृतकों की पहचान के लिए तफ्तीश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: नदी में मछली मारने बिछाया था करंट, नहाने गए 2 बच्चों की मौत, छुट्टी मनाने आए थे दोनों

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H