रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी में झांकी समारोह में पथराव को लेकर घटनाक्रम के बाद नगर में व्यापारियों का बंद दूसरे दिन भी जारी है। आसपास के इलाकों में भी घटना को लेकर हिंदू समाज के लोगों में रोष हैं। लगातार शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही पुलिस वैधानिक कार्रवाई भी कर रही है। पुलिस ने राहुल पिता राजेश ठाकुर की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया हैं। वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रार्थी राहुल ने पुलिस को बताया कि 29 सितंबर शाम को बड़पुरा क्षेत्र से झांकियों का चल समारोह निकल रहा था। झांकी कुक्षी के बड़पुरा क्षेत्र में पहुंची थी, तभी अचानक गब्बर, आदम मंसूरी, अफजल, तालीब, फहीम, अब्दुल्ला सहित अन्य लोग आए तथा विवाद के बाद पथराव किया था। आरोपियों ने मारपीट भी की थी, जिसमें राहुल के साथ मौजूद कुछ लोगों को चोट भी आई थी। हालांकि, समय रहते पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया था। जिसके बाद से ही कुक्षी में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने एक दिन पूर्व पथराव, तोड़फोड़ सहित आगजनी की घटना को लेकर तीन प्रकरण दर्ज किए थे।

धार में अनंत चतुर्दशी पर झांकी में पथराव का मामला: हिन्दू संगठनों के आह्वान पर नगर बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

अब दूसरे दिन सीसीटीवी सहित सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को आधार बनाते हुए एक और प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों ने धार्मिक समारोह में जान बूझकर खलल डालकर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की थी। पुलिस ने देर रात घटनाक्रम में शामिल दो आरोपियों को लेकर भी थाने आई, जिनसे पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने बताया पुलिस ने बीती रात्रि में फरियादी की रिपोर्ट पर 6 नामजद लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर रही है। पुलिस द्वारा दो गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

धार में अनंत चतुर्दशी की झांकी समारोह में पथरावः दो पुलिस कर्मी घायल, एसडीएम की गाड़ी में तोड़फोड़, शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus