रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के नौगांव क्षेत्र से एक महिला वैवाहिक कार्यक्रम से आ रही थी। इस दौरान दो बाइक सवार बदमाश महिला के गले से हार छीनकर भाग गए थे। इन्हीं युवकों ने धामनोद के समीप भी सड़क पर खड़ी महिला के गले से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है। आरोपी ईरानी गैंग का सदस्य है।

धार नौगांव पुलिस ने इन युवकों के सीसीटीवी वीडियो महाराष्ट्र पुलिस को दिए थे। महाराष्ट्र पुलिस ने इन युवकों के हुलिए के आधार पर धार नौगांव थाना पुलिस को पुणे में होने की सूचना दी। जिसके बाद धार पुलिस पुणे पहुंची और एक आरोपी को धरदबोचा। इसके पास से हार का कुछ हिस्सा जब्त किया है। वहीं एक अन्य युवक पकड़ में नहीं आया है।

दर्दनाक हादसा: चलती बाइक से गिरी मां-बेटी, ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत, रिश्तेदार से मिलने आया था परिवार

सीएसपी देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि यह ईरानी गैंग का युवक है। यह गैंग लूट के सफर पर निकलती है। यानी राह चलते लूट की वारदातों को अंजाम देते है। इस सफर में जो भी सामने दिखाई देता है उसको स्नेचिंग का निशाना बना लेते है। पुलिस की माने तो यह एक ही दिन में बाइक से धार से पुणे पहुंच गए।

सीएसपी देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि 3 दिन पूर्व बंदी छोड़ दरगाह के पास एक घटना हुई थी। जिसमें विवाह से लौट रही एक महिला के गले से दो बाइक सवार युवक हार छीन कर भाग गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर एक टीम बनाई गई। जिसमें नौगांव थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह, धामनोद थाने की टीम, साइबर की टीम ने कैमरे को खंगाला। जिस पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी।

MP: वन चौकी से 17 बंदूक लूटकांड मामले का मास्टर माइंड गिरफ्तार, पुलिस ने 30 हजार रखा था इनाम

आरोपी की गिरफ्तारी में महाराष्ट्र पुलिस ने भी सपोर्ट किया है और एक आरोपी मोहम्मद उर्फ डान पिता शहाबुद्दीन उम्र 26 वर्ष निवासी शिवाजी नगर पुणे, को गिरफ्तार किया है। इसके पास से रानी हार मिला, उसका कुछ हिस्सा इस से बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही फरार आरोपी और इस्तेमाल किए गए वाहन को जल्द ही जब्त करने का प्रयास किया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus