रेणु अग्रवाल, धार। Bhojshala Survey: भोजशाला ASI सर्वे का आज 58वां दिन था। ASI की 18 सदस्यीय टीम 33 मजदूरों के साथ 8.30 बजे सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची और 5 बजे सर्वे पूरी कर बाहर निकली। हिंदू पक्ष का दावा है कि उत्तर दिशा की ओर मिट्टी हटाने के दौरान कमल फूल की आकृति का पत्थर मिला है। खुदाई में निकले अवशेषों की क्लीनिंग और ब्रशिंग की गई। इसके अलावा अवशेषों की नंबरिंग भी की गई।

हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि यज्ञ कुंड के समीप दीवार की जो लेयर दिखाई दे रही थी, वहां से मिट्टी हटाने का कार्य जारी रहा। साथ ही वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई। खुदाई में निकलने वाले अवशेषों की क्लीनिंग-ब्रशिंग की जा रही है और उनको नंबरिंग किया जा रहा है। आज पीछे खेत में बने ट्रेंच में मिट्टी हटाने का काम किया गया।

Dhar Bhojshala ASI Survey: भोजशाला में उत्तर की ओर खुदाई पर मिले दो पिलर बेस, सर्वे जारी

मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद के अनुसार, भोजशाला में उत्तर की ओर मिट्टी हटाई जा रही है। इसके अलावा वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जा रही है। स्मारक में जहां तीन लेयर की दीवार निकल रही है, वहां ट्रेंच को और बड़ा किया जा रहा है।

Dhar Bhojshala ASI Survey: भोजशाला में आज 12 बजे तक हुआ सर्वे, अगले शुक्रवार को मुस्लिम समाज काली पट्टी बांधकर जताएगा विरोध

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H