रेणु अग्रवाल, धार। मध्य़ प्रदेश के धार जिले में वित्तीय अनियमितता (financial irregularity) के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने एक स्कूल के अकाउंटेंट और लेखा शाखा प्रभारी सहायक शिक्षक को सस्पेंड (Suspended) कर दिया है।

प्रेमिका के घर वालों को मनाने पानी टंकी पर चढ़ा राजगढ़ का ‘वीरू’! चाकू से खुद को किया लहूलुहान

दरअसल, आदर्श आवासीय विद्यालय धार और एकलव्य आवासीय विद्यालय गरडावद में स्टेशनरी व पाठ्यपुस्तक की राशि स्टूडेंट्स के खाते में जमा न करते हुए नियम विरूद्ध तरीके से राशि का दुरूपयोग कर वित्तीय अनियमितता की गई है। साथ ही व्यक्तिगत लाभ के लिए गुणवत्ताहीन सामग्री का वितरण करने, गणवेश सामग्री की खरीदी जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन के बगैर करने पर लेखापाल सुरेन्द्र बहादूर पांडे और लेखा शाखा प्रभारी (सहायक शिक्षक) श्रीकृष्ण यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। निलंबन अवधि में लेखपाल का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा कार्यालय सरदारपुर और सहायक शिक्षक का कार्यालय धरमपुरी रहेगा।

शाम होते ही ओझल हो जाता है MP का ये शहर !, जानिए क्या है इसके पीछे का रहस्य ?

छात्रावास अधीक्षिका को प्रभार से मुक्त किया
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने छात्रावास की अधीक्षिका ललीता गावस्कर को भी तत्काल प्रभाव से अधीक्षिका के पद से हटा दिया है। अब वह अपने मूलपद प्राथमिक शिक्षक के कर्तव्य का निर्वहन करेंगी।

MP News: ट्रेन की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत, आत्महत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus