रेणु अग्रवाल, धार। आदिम जाति सेवा सरकारी समिति प्रबंधक नंदकिशोर सोलंकी को निलंबित कर दिया गया है। आय से अधिक संपत्ति मिलने के बाद उन पर यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि कल EOW ने उनके घर छापा मारा था। इस दौरान चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ था। बता दें कि उनके बेटे के रतलाम स्थित घर पर भी छापा मारा गया था।

मकान, जमीन समेत 4 करोड़ की संपत्ति, जानिए लेखाधिकारी के घर छापे में EOW को क्या-क्या हुआ बरामद, कार्रवाई जारी

दरअसल, इंदौर EOW ने रतलाम में नगर निगम के पूर्व उपायुक्त और वर्तमान में नगर निगम के लेखाधिकारी विकास सोलंकी के घर पर दबिश दी थी। उनके पिता नंदकिशोर सोलंकी के खिलाफ भ्रष्टाचार से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी जो सही पाए जाने पर मामला पंजीबद्ध किया गया। प्रारंभिक तौर पर ही संपत्ति आय से लगभग 240 प्रतिशत अधिक पाई गई थी।

Saurabh Sharma Arrested: सरेंडर करने पहुंचा सौरभ कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार, वकील ने गिरफ्तारी को बताया अवैध, लोकायुक्त परिसर में बंटी मिठाई

EOW ने रतलाम और धार में दस्तावेज, आभूषण, बैंक खातों और नगद से संबंधित सर्चिंग की थी। कार्रवाई के दौरान करीब 4 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति बरामद हुई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H