रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार में बदमाशों के हौसले बुलंद है, ताजा मामला कुक्षी के बाग बाइपास रोड से सामने आया है। जहां बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाते हुए आने-जाने वाले वाहनों पर पथराव कर लूटपाल की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान बाइक सवार दो युवकों पर हमला कर सोने की चेन, अंगूठी और मोबाइल लूट लिया। चार पहिया वाहनों और बाइक पर हुए पथराव में तीन लोगों को चोटें आईं है, जिनमें से एक बाइक सवार को बड़वानी अस्पताल रेफर किया गया है।
Bhind News: कार और ऑटो की टक्कर के बाद दबंगों ने बारातियों को पीटा, एक का फोड़ा सिर, Video Viral
वहीं पथराव में दो फोर व्हीलर के शीशे फूट गए है। पुलिस पथराव करने वाले बदमाशों की तलाश में रात भर सर्चिंग में लगी रही, लेकिन उन्हें अभी पकड़ा नहीं जा सका है। बाइक सवार बाग के दो युवक अर्पित राठौड़ और गौरव तापड़िया को बदमाशों ने पत्थर बाजी कर रोका। जिसके बाद युवक ने गौरव तापड़िया से सोने की चेन, सोने की अंगूठी और मोबाइल छीन लिया। वहीं नुकीला पत्थर लगने से अर्पित को सर में गहरी चोट लगी। बाग अस्पताल में उपचार के बाद उसे बड़वानी अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
Abortion New Rules: अब धर्म के आधार पर देनी होगी गर्भपात की जानकारी, इन परिस्थितियों में ही मिलेगी अबॉर्शन की अनुमति
वहीं महेश मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर परिवार सहित मां बागेश्वरी के दर्शन कर बाइपास से घर आ रहे थे, उनकी कार पर बदमाशों ने पथराव किया, जिसमें कार चला रहे करुणेश रघुवंशी को सर में चोट लगने से 6 टांके लगाए गए। महिला शिक्षक राधा शर्मा की चार पहिया वाहन पर भी बदमाशों ने पथराव किया। जिससे उनकी कार के पीछे के शीशे फूट गए। जानकारी के अनुसार बदमाश 7 से 8 की संख्या में थे। उन्होंने पथराव के लिए नुकीले पत्थरों का इस्तेमाल किया।
थाना प्रभारी कैलाश चौहान के मुताबिक पुलिस वाहनों पर पथराव और लूटपाट करने वाले बदमाशों की तलाश में रात भर सर्चिंग की है और अभी भी दो टीमें तलाश में लगी हुई है। बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक