रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में युवकों के बैंक खातों में फर्जी तरीके से 6 करोड़ से अधिक रुपए आए हैं। लेकिन बैंक अधिकारियों को इसकी भनक लगते ही खातों से रुपए डेबिट हो गए। इतनी बड़ी राशि खातों में आने से सभी हैरान है। इसी संबंध में शुक्रवार को युवकाें ने धार पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर जांच की मांग की है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, शहर का कुम्हार गड्डा क्षेत्र के कुछ युवकों के अकाउंट आईडीएफसी बैंक के एजेंट राहुल चौहान और पुर्वेश प्रजापति ने घर आकर जीरो बैलेंस में खाते खोले। खाता खुलते ही एकाएक उनमें रुपए आने शुरू हो गए। 2 महीने में 6 करोड़ से अधिक की राशि खातों में आ गई। जब सभी खाता धारकों को उनके खातों में रुपए आने की खबर लगी तो सभी हैरान रह गए। उन्हें समझ नहीं आया कि इतना बड़ा अमाउंट उनके खातों में कैसे आ गया।

MP में चुनाव से पहले पकड़ाई नकली नोटों की खेप: फेक करेंसी के साथ 3 गिरफ्तार, 2000 और 500 रुपए के नोट बरामद

ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा का खुलासा

पुर्वेश प्रजापति पर भरोसा करके उसे वेलकम किट दे दी थी। उन्हीं में से एक आरिफ खान ने अपनी पासबुक लेने बैंक चला गया। वहां उसे पता चला कि उसके खाते में कोई दूसरा मोबाइल नंबर जुड़ा है। इसके बाद उसने खाते से खुद का नंबर लिंक करवाया। नंबर चेंज होते ही आरिफ खान को पता चला कि उसके खाते में लाखों रुपए आए हैं। लाखों रुपयों की ट्रांजेक्शन मिलने पर उसके पैरों के नीचे जमीन हिल गई। वह बैंक मैनेजर के पास गया। मैंनेजर ने उसे बैंक स्टेटमेंट निकालकर दे दिया।

चुनाव से पहले Flying Squad टीम की कार्रवाई: चेकिंग के दौरान कार से लाखों रुपए जब्त, हिरासत में चालक

हवाला के रुपयों की आशंका जताई

वकील अंकित यादव ने बताया कि ‘जीरो बैलेंस अकाउंट की स्कीम में खाता खुलावाया था। इसके बाद उन्हें बैंक की तरफ से एक किट दी गई। उसमें बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड दिए गए। राहुल चौहान और पूर्वेश प्रजापति ने किट वापस ले ली। कहा गया कि किट को एक्टिवेट किया जाएगा। एक दिन इनमें एक खाता धारक ने बैंक जाकर पूछताछ की तो पता चला कि इनके खातों में लाखों रुपयों के ट्रांजेक्शन हो रहे हैं। सभी का करोड़ों के ट्रांजेक्शन हो चुका हैं। न जाने बैंक ऐसी कितनी आर्थिक गतिविधियां चला रहा है। इसमें और भी कुछ लोग सामने आ सकते हैं।

इंदौर पुलिस का नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार: अवैध मादक पदार्थ के साथ 2 महिला समेत 4 युवक गिरफ्तार

5000 रुपए की नौकरी के खाते में आए लाखों रुपए

आरिफ खान ने बताया कि वह कुमार गड्ढे क्षेत्र का रहने वाला है। प्राइवेट जॉब करता है। जब वह नंबर चेंज करवाने गया तो पता चला कि खाते में 22 लाख 31 हजार रुपए आए हैं। छोटी सी नौकरी के दौरान मैंने कभी इतनी बड़ी राशि नहीं देखी है। मैं मोबाइल की दुकान पर काम करता हूं। मालिक 5 हजार रुपए महीना वेतन देता है। उसी से घर का खर्च चलता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus