रेणु अग्रवाल, धार। Bhojshala Survey: भोजशाला ASI सर्वे का आज 89वां दिन था। ASI की 8 सदस्यीय टीम 44 मजदूरों के साथ 8.30 बजे सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची और 5 बजे सर्वे पूरी कर बाहर निकली। आज मंगलवार को भोजशाला के उत्तरी पूर्वी भाग में मिट्टी हटाने के दौरान दीवार और खंभों पांच अवशेष मिले। वहीं राजा भोज के वंशज नरेंद्र सिंह पवार भी भोजशाला पहुंचे और हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह संस्कृत महाविद्यालय था। यहां पर छात्र पढ़ने के लिए आते थे। राजा भोज एक विद्वान पंडित थे।

मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने बताया कि आज उत्तर की दिशा में जो लेवलिंग का काम चल रहा था, वह जारी था। आज उसमें कुछ मोल्डिंग के टुकड़े मिले हैं। बिल्डिंग के कुछ पार्ट्स तीन-चार निकले हैं। अंदर की तरफ फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी की गई है। आज बाहर की तरफ ही बहुत हद तक काम किया गया है। जो पहले के अवशेष मिले थे उनकी फोटोग्राफी वीडियोग्राफी की गई है।

Dhar Bhojshala Survey: भोजशाला ASI सर्वे का आज 89वां दिन, हिंदू समाज के लोग करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ

हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने कहा कि आज दिनभर गर्भगृह में काम चला है और जो कमरे से अवशेष मिले थे उनकी वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी हुई है। आज बिल्डिंग के उत्तरी पूर्वी भाग में मिट्टी हटाने के दौरान पांच अवशेष प्राप्त हुए हैं। जो खंबे के और दीवारों के अवशेष है। जिस पर कुछ चिंह बने हुए हैं। जिसको सर्वे टीम ने सुरक्षित किया है। परिसर में पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है।

6 शिक्षक निलंबित: स्कूल प्रवेश उत्सव के दिन कलेक्टर ने की कार्रवाई, जानें क्या है वजह  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m