रेणु अग्रवाल, धार/ दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मांगे पूरी नहीं होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चलीं गई हैं. धार में बुलंद आवाज नारी शक्ति संघ के बैनर तले आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के द्वारा त्रिमूर्ति चौराहा स्थित अभिव्यक्ति धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं आज संगठन की जिले भर से आईं कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया.
संगठन की अध्यक्ष सोनू ने बताया कि हमने आज यह सद्बुद्धि यज्ञ मामा को अपनी मांगे याद दिलाने के लिए किया है और यह धरना प्रदर्शन जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक चलता रहेगा. हमारी मुख्य मांग है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों के मानदेय में 1500 और सहायिका के मानदेय में साढ़े ₹700 की बढ़ोतरी को यथावत लागू कर संपूर्ण एरियर का भुगतान किया जाए. साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह नियमित किया जाए.
इधर, डिंडोरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. वहीं कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर रत्नाकर झा पर गंभीर आरोप लगाए है. महिला कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कलेक्टर रत्नाकर झा ने उन्हें अपने चेंबर में बुलाकर धमकी दी है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग की अधिकारी मंजुलता सिंह भी कलेक्टर के चेम्बर में मौजूद रहीं. इस दौरान कलेक्टर रत्नाकर झा ने सख्त लहजे में आंदोलन कर रही महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं धमकाते हुए कहा कि आप लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus