रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश की धार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 80 लाख रुपए जब्त किया है. इस मामले में पुलिस कार सवार दो लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी गई है. इस कार्रवाई को बदनावर थाना पुलिस ने अंजाम दिया है.

इस मामले में टीआई दीपक सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस इन दिनों वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. इस बीच सूचना मिली थी कि सफेद कलर की एक कार में दो युवक बड़ी मात्रा में कैश लेकर जा रहे हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने नाकाबंदी की और गुजरात पासिंग कार GJ-20- CA-7000 को रोका गया. जिसके बाद ड्राइवर दिव्य और साथी रितेश से पूछताछ किया गया, लेकिन वो सही जवाब नहीं दे पाए.

जब पुलिस को शंका हुई तो कार की तलाशी ली गई. इस दौरान एक थैले में 80 लाख रुपए मिले. इसके बाद पैसे जब्त कर दोनों को थाने लाई. दोनों युवक पैसे कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे, इस बारे में पुख्ता दस्तावेज नहीं मिला. टीआई बदनावर दीपक सिंह चौहान ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए आयकर अधिकारी को सूचना भेजी गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m