रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में बड़ा हादसा हो गया, जहां अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में एक कर्मचारी कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस घटना से नाराज मृतक के परिजनों और लोगों ने ऑफिस और कर्मचारियों की गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। फिलहाल, पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, यह घटना जिले के मनावर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री की है। जहां बीती रात जेसीबी मशीन ऑपरेटर टीकम कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आया और उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वर्करों और ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने ऑफिस और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी।

MP सड़क हादसे में 6 मौत: गुना में डिवाइडर से टकराई कार, तीन ने तोड़ा दम, टीकमगढ़ में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

मामले की सूचना पाकर मनावर एसडीओपी अंकित सोनी, गंधवानी थाना पुलिस, धरमपुरी थाना पुलिस, धामनोद थाना पुलिस और मनावर थाना प्रभारी राहुल चौहान पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने गुस्साए ग्रामीणों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्ट के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानवर भिजवाया। पीएम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m