रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धार विधायक नीना वर्मा (MLA Neena Verma) की फेसबुक आईडी और पेज हैक करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह काम किसी प्रोफेशनल हैकर के द्वारा किया गया है। यूजर नेम और पासवर्ड बदलने के बाद भी हैकर आईडी को बार-बार हैक कर रहा है। विधायक के कर्मचारी ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई गई है। वहीं पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।

एयर क्वालिटी इन्डेक्स और स्मार्ट सिटी में नंबर-1 आने पर CM ने दी बधाई, कहा- अद्भुत हैं इंदौरवासी, स्वच्छता सर्वेक्षण में भी फिर नंबर वन आना है

विधायक निवास में काम करने वाले गौरव प्रजापत की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 22 अगस्त को शाम 4:00 बजे के करीब किसी अज्ञात ने विधायक की फेसबुक आईडी और पेज को हैक कर लिया है। कोतवाली पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। हालांकि हैकर ने अभी तक पेज पर कोई भी पोस्ट अपलोड नहीं किया है और ना ही किसी पोस्ट को डिलीट किया है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Read more- 75 दिन बाद फिर बनेगी हमारी सरकार: सीएम शिवराज ने कहा- अभी मंत्रिमंडल विस्तार किया है, जरूरत पड़ी तो एक बार और करेंगे

थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि गौरव प्रजापति के द्वारा एक लिखित रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें कहा गया है कि विधायक की फेसबुक आईडी को किसी अननोन पर्सन के द्वारा हैक कर लिया गया है। मामले में आईटी एक्ट की धारा 43, 66, 66 c के तहत केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल को उक्त संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए पत्र भेजा गया है। साथ ही फेसबुक कंपनी को भी मेल के द्वारा जानकारी भेजी गई है। जांच की जा रही है।

Read more- PCC चीफ कमलनाथ ने बोला हमला: कहा- जब कार्यकाल समाप्त और सरकार गिरने वाली है, तब मप्र में विस्तार हो रहा, पूरा मंत्रिमंडल भी बदल दे तो भी हार निश्चित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus