मध्यप्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों से आगजनी की खबर आई है। धार जिले के सादलपुर थाना अंतर्गत लेबड जावरा फोरलेन पर बीती रात चलती कार में आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते कार चालक व सवार धुंआ निकलते देख पहले ही बाहर निकल गए थे। उज्जैन जिले में इंदौर रोड पर चलती ट्रक में आग लग गई। जिससे इंदौर उज्जैन रोड पर घंटों यातायात प्रभावित रही। श्योपुर जिले में चाय की गुमटी में आग लगने से जलकर राख हो गई।

रेणु अग्रवाल, धार। जिले के घाटाबिल्लोद के दनगोठा निवासी वाजिद खान और उनके साथी शुभम लेबड जावरा फोरलेन से आ रहे थे। इसी दौरान कार में चौकी सेवरा ग्राम मुसावदा के पास धुंआ निकलने लगा। जिसे देखकर वे कार से उतर गए। कुछ ही देर बाद कार धू-धूकर जलने लगी और आग का गोला बन गई। कार में आग लगते देख आसपास जा रहे वाहन चालक और ग्रामीण भी कुछ देर के लिए ठहर गए। जब पता लगा कि कार यात्री सुरक्षित है तो सब ने राहत की सांस ली। इस घटना से कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

सियासतः बर्खास्त आनंद राय बीआरएस में शामिल, तेलंगाना सीएम केसीआर ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

ट्रक में लगी आग

अजय नीमा, उज्जैन। जिले में गुरुवार सुबह इंदौर-उज्जैन मार्ग पर ग्राम रामवासा के पास रेत से भरे ट्रक में अचानक लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ट्रक में आग लगता देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम समय पर नहीं पहुंची। ग्रामीण आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे, इसी बीच दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। समय पर दमकल गाड़ियां नहीं आने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी को टोल टैक्स के पास खड़ी करने की मांग है। इस पूरी घटना से इंदौर उज्जैन मार्ग पर यातायात घंटों प्रभावित रही है।

मुस्लिम IAS अफसर की मुसलमानों को सलाह: गौरक्षक बनें, इस्लाम में धर्म परिवर्तन न कराएं, शाकाहारी बनें, ब्राह्मणों से मधुर संबंध रखें

दुर्घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लगी लंबी कतार

चाय की गुमटी में लगी आग

आरिफ कुरैशी, श्योपुर। जिले की विजयपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में चाय की गुमटी में आग लग गई। आग लगने से गुमटी में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया। कुछ दी देर में गुमटी में धू-धू कर जल गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। गनीमत रही कि इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण बिजली तारों में शार्ट सर्किट होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

बोरवेल में फंसी सृष्टि को बचाने की मुहिम जारी: मामले में मानवाधिकार आयोग ने भी लिया संज्ञान, कलेक्टर से मांगा जवाब

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus