रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम उमरबन के ग्राम लवाणी उखल्दा शासकीय भूमि पर माफियाओं ने 350 पलास प्रजाति के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की है। ग्राम पंचायत उखल्दा के बिट क्रमांक 244 केसरपुरा के समीप वन विभाग की जमीन पर, बुधवार रात्रि को अज्ञात लोगों द्वारा भारी भारी पलाश के 350 पेड़ों की बली की गई। सूचना मिलने पर वन विभाग मांडव रेंज के अधिकारी रात्रि में मौके पर पहुंचे। इधर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को लेकर जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखाई दिया।
नागपंचमी के दिन बड़ा हादसा: मेले में लगा झूला टूटने से 5 बच्चे घायल, अस्पताल में भर्ती
मनावर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा को ग्रामीणों द्वारा, सूचना देने के बाद विधायक द्वारा जिला कलेक्टर धार एवं डीएफओ धार को अवगत कराने के बाद वन विभाग का अमला हरकत में आया। इसके बाद तत्काल इंदौर, धार, मांडव धामनोद की वन विभाग की टीम के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार लवाणी रेंज के अंतर्गत केसरपुरा फाटा के समीप अज्ञात लोगों द्वारा, बुधवार रात्रि को पलाश प्रजाति के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की गई। ग्रामीणों द्वारा वन विभाग मांडव के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सूचना दी गई। वैसे ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची एवं रात्रि गश्त कर निगरानी रखी गई।
एक तरफ केंद्र एवं राज्य सरकार एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाकर लाखों पेड़ों का वृक्षारोपण किया जा रहा है। वहीं दूसरी और वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से हरे-भरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पिछले काफी समय से पाठामोटी , महादेव खोदरा सहित आसपास जंगलों में की जा रही है। लेकिन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे अज्ञात लोगों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। पूर्व में भी ग्राम पाठामोटी के बिट क्रमांक 246 पर सागवान के पेड़ों की बली बड़े पैमाने पर की गई थी जिसको लगभग एक पखवाड़ा बीत गया लेकिन विभाग द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक