रेणू अग्रवाल, धार। तमाम सख्तियों के बावजूद चाइना मांझे (China Manjha) से पतंग उडाई जा रही हैं। मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के पहले चायना डोर को प्रतिबंध करने को लेकर आदेश भी जारी हुआ था। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से चाइना डोर बेची जा रही है। इसी का नतीजा है कि धार जिले (Dhar) के नालछा में बाइक पर माता पिता के साथ जा रही बच्ची चाइनीज मांझे (Chinese Manjha) से घायल हो गई। जिससे गले में पास ढाई इंच का घाव हो गया। डॉक्टरों ने 7 टांके लगाए है।

बताया गया कि बच्ची अपने माता और पिता के साथ घर से बाइक (Bike) पर सवार होकर निकली थी। तभी अचानक रास्ते में बाइक पर आगे बैठी बच्ची के गले में चायना डोर आ गई। इससे बच्ची के गर्दन के समीप घाव हो गया। पिता ने तुरंत बाइक रोकी और बेटी के गले से डोर को हटाया।

MP में फिर जानलेवा बना चाइना मांझा: बाइक पर जा रहे युवक का चाइना डोर से कटा गला, गंभीर हालत में भर्ती

इसके बाद घायल बच्ची को तुरंत पास के शासकीय अस्पताल (Hospital) लेकर पहुंचे। हालांकि घाव की स्थिति को देखकर नालछा से बच्ची को धार के लिए रिफर किया गया। शनिवार दोपहर के समय बच्ची धार पहुंची। यहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद बच्ची को भर्ती कर लिया है।

हादसे के बाद बच्ची बहुत डर गई और परिजनों की गोद में से नीचे नहीं उतर रही है। डॉक्टरों ने बच्ची को गोदी में लिटा कर ही उपचार दिया। मासूम बच्ची की हालत देख परिजन भी घबरा गए थे। जिला अस्पताल (District Hospital) में उपचार करने वाले डॉक्टर आशीष मिश्रा ने बताया कि बच्ची को गंभीर स्थिति में परिजन लेकर आए थे। गर्दन के समीप करीब ढाई इंच का घाव डोर के कारण हुआ है। जिसके चलते उपचार देते हुए करीब 7 टांके लगाए गए हैं। बच्ची को डॉक्टरों की निगरानी में चिल्ड्रन वार्ड (Children Ward) में रखा गया है।

चाइना मांझा जान पर भारीः बाइक सवार युवक के गला में फंसा, श्वास नली में जाती, तो हो सकती थी मौत, चोटिल युवक को लगे 15 टांके

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus