रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में महिला सशक्तिकरण को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सरपंच और उसकी दो पत्नियों ने पंचायत में कार्यरत महिलाकर्मी के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं गंदी-गंदी गालियां भी दी। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
पद से हटाने का दबाव
यह पूरा मामला उमरबन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अहेरवास का है। जहां पंचायत में महिलाकर्मी के साथ मारपीट कर अपमानित किया गया। आरोप है कि गांव के सरपंच और उसकी दो पत्नियों ने महिलाकर्मी को पद से हटाने का दबाव बनाते हुए अश्लील गाली-गलौज कर मारपीट की गई। ग्राम अहेरवास निवासी फरियादी निशा सिसोदिया ग्राम पंचायत अहेरवास में मोबिलाइजर के पद पर 2022 से पदस्थ हैं।
ये भी पढ़ें: डिंडोरी में मृतक को नहीं मिला शव वाहन: ऑटो में ले जाने को मजबूर हुए परिजन, चार दिन पहले ही जिले को मिली है दो शव वाहनों की सौगात
सरपंच ने दी अश्लील गालियां
पंचायत में निशा अपना काम कर रही थीं। तभी सरपंच पति सुरेश चौहान एक ठहराव प्रस्ताव लेकर आया और कहा कि अब वह पद पर नहीं हैं। जब निशा ने प्रस्ताव लेने से इनकार किया और प्रक्रिया के तहत अधिकारी के पास भेजने की बात कही, तो सुरेश ने अश्लील गालियां दीं और हाथ पकड़कर जबरदस्ती प्रस्ताव थमाने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें: MP के बड़वानी में गाजा को लेकर उपवास: मेधा पाटकर के नेतृत्व में 30 से ज्यादा लोग धरने पर बैठे, इजरायली बमबारी का विरोध, केंद्र सरकार से की ये अपील
तीनों ने मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी
इतना ही नहीं गुस्से में अपनी सरपंच पत्नी गीता चौहान और दूसरी पत्नी संध्या को बुला लिया। तीनों ने मिलकर निशा के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद से मोबिलाइजरों में भारी आक्रोश है। धार जिले के अलग-अलग ब्लॉकों से बड़ी संख्या में मोबिलाइजर धरमपुरी थाने पहुंचकर नाराजगी जताई और सरपंच पति व उसकी दोनों पत्नियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच पति और उसकी दो पत्नियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें