रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के ग्राम पीपलखेड़ा में चोरी की बड़ी वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है। परिवार की मौजूदगी में ही बदमाश अंदर घुसे और 15 तोला सोना चोरी करके फरार हो गए है। सूचना पर नौगांव पुलिस टीम शुक्रवार सुबह गांव पहुंची व परिवार से घटना को लेकर चर्चा की। परिवार के अनुसार आवाज आने पर कमरे से बाहर आकर देखा तो बदमाश अलमारी में रखे आभूषण चोरी करके फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
ये परीक्षा है तमाशा! कॉलेज में खुल्लम खुल्ला नकल करते दिखे छात्र, VIDEO VIRAL
जानकारी के अनुसार नौगांव थाना अंतर्गत ग्राम पीपलखेड़ा में नितिन पिता भगवान सिंह सुनेर का मकान बना हुआ है। रात करीब एक बजे नितिन का भाई विजयसिंह रतलाम से घर आया था, इसके बाद पूरा परिवार घर के अलग-अलग कमरों में जाकर सो गया। हालांकि सुबह करीब 4 बजे आवाज आने पर परिवार उठ गया था। नितिन सुनेर के अनुसार एक सोने का हार वजन 63-950 ग्राम, एक सोने की झुमकी वजन करीब 10 ग्राम, चुडी सोने की वजन करीब 36-780 ग्राम, बाजूबंद सोने का वजन करीब 31-080 ग्राम, चांदी की पायल, मंगलसूत्र करीब 15 तोले के आभूषण घर से चोरी गए है। जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
अस्पताल के नर्स की गुंडागर्दी: इलाज के नाम पर मरीज के परिजन से की अभद्रता, जमकर कटा बवाल
सरिये काटकर घुसे बदमाश
बदमाश ने घर में प्रवेश करने के लिए सबसे पहले मुख्य दरवाजे के पास बनी खिड़की के सरिया को काटा व अंदर से दरवाजा खोलकर घुस गए। जिस कमरे में अलमारी रखी हुई थी, उसमें कोई सोया नहीं था। इसी बात का फायदा बदमाशों ने उठाया व अलमारी का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। नितिन सुनेर के अनुसार कल सूरज पूजा का कार्यक्रम होने के चलते सभी आभूषण अलमारी में बाहर ही रखे हुए थे, एक दिन पहले ही घर में बडी वारदात हो गई है। लाखों रुपए कीमत के आभूषण चोरी होने की सूचना के बाद शुक्रवार सुबह नौगांव टीआई सहित साइबर क्राइम ब्रांच टीम ने मौका स्थल का निरीक्षण किया।
चिराग तले अंधेरा: थाने के अंदर ही गांजे का पौधा, देखकर भी जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला
वारदात के बाद मौके पर फिंगर टीम को बुलाया गया, अलमारी सहित खिड़की पर मौजूद बदमाशों के फिंगर के निशान लिए हैं, जिसके आधार पर पुलिस की जांच शुरु की गई है। पुलिस की डॉग टीम भी मौके पर पहुंची थी, डॉग घर के पीछे बने खेत तक गया, किंतु इसके बाद आगे नहीं बढा है।
कैमरे में दिखे दो बदमाश
नितिन सुनेर के अनुसार पहले दो बाइक चोरी की वारदात हुई थी। घर के बाहर से ही बदमाश लेकर चले गए थे। इसी कारण सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, जिसमें दो बदमाश घर में घुसते हुए दिखाई दे रहे है। थाना प्रभारी सुनील शर्मा के अनुसार सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, फिंगर का अवलोकन किया जा रहा है। साइबर टीम भी जांच कर रही हैं, जल्द ही बदमाशों को अरेस्ट किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक