रेणु अग्रवाल, धार। राजस्थान में कल मंगलवार को राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे राजपूत समाज नाराज है और जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या को लेकर मध्य प्रदेश में भी विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। धार जिले में करणी सेना के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिले के घोड़ा चौपाटी पर करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित होकर राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान चौपाटी पर चारों तरफ से रास्तों को बंद कर दिया गया। पदाधिकारी की मांग थी कि कलेक्टर खुद ज्ञापन लेने पहुंचे। इस बीच मौके पर मौजूद तहसीलदार ने उन्हें समझाइश दी। लेकिन पदाधिकारी कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देने की जिद्द पर अड़े रहे।
अधिकारी के समझाइश के बाद करणी सेना के द्वारा एसडीएम और एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद उन्होंने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। चारों ओर रास्ता बंद होने से बस सवार यात्री और स्थानीय लोगों को परेशानी को सामना करना पड़ा। इस दौरान मौके पर तहसीलदार दिनेश उइके, नौगांव थाना प्रभारी सविता चौधरी ,कोतवाली थाना प्रभारी कमलेश्वर शर्मा, सीएसपी रविंद्र सिंह एडिशनल एसपी इंद्रजीत बकलवार समेत पुलिस का अमला मौके पर मौजूद रहा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक