रेणु अग्रवाल, धार। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार आज शनिवार को अपने गृह जिला धार पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मीडिया से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार को पाॅवर दिल्ली से मिलता है। जितना डीजल मिलता है, उतनी चलती है।
मध्य प्रदेश सरकार के कर्ज लेने पर कहा कि सरकार तो अब डबल इंजन की है। ये कहते हैं कि केंद्र से हमको पाॅवर मिलता है। लेकिन जिस प्रकार से एक मीडिया ने छापा कि देश पर हजारों-करोड़ों रुपये का कर्ज है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि जब केंद्र सरकार कर्ज में डूबी है। युवाओं के कई स्टार्टअप बंद हो गए हैं। एमपी सरकार भी उसी का अनुसरण कर रही है।
कहने के लिए यह डबल इंजन की सरकार है। यह रेल का पुराना इंजन है, जिस पर कलर करके इन्होंने फिर से पटरी पर उतार दिया है। मैं सबसे पहले शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं। जिसने मुझे मौका दिया और मैं आज धारेश्वर नगरी में आया हूं। धारेश्वर भगवान को भी मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं पूरे जिले के कार्यकर्ता-जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपकी दुआएं और आपका आशीर्वाद मेरे साथ रहा।
MP BREAKING: ADG रैंक के अधिकारियों को कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए संभाग आवंटित, आदेश जारी
नेता प्रतिपक्ष ने लाडली बहना योजना पर कहा कि मामा शिवराज सिंह के साथ लाडली बहना भी जा रही हैं। मैंने विधानसभा में लाडली बहना को 3 हज़ार रुपये मिलने की बात उठाई। जब आपने उनके आवास की बात कही तो आवास मिलना चाहिए। मैंने तो कानून की बात कही कि कानून बनाया जाए। खाद सुरक्षा कानून बन सकता है। मनरेगा का कानून बन सकता है तो आप प्रदेश की लाडली के अधिकारों के लिए कानून क्यों नहीं बना सकते हो। मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव चाहते नहीं है कि यह योजना चले। उन्होंने आश्वासन दिया है घुमा-फिरा कर कोई योजनाएं बंद नहीं होगी। मुझे लगता है कि अब लाडली बहना को 3 हज़ार रुपये मिलना मुश्किल है। यह सीधे-सीधे चुनाव के समय सपने दिखाते हैं। चुनाव में भी इन्होंने 24 घंटे बिजली के सपने दिखाए थे, लेकिन आज तक हर गांव के हर फलिया में बिजली पहुंची नहीं है।
उमंग सिंगार ने आगे कहा कि लाडली बहना उनकी जाने वाली है। संकल्प पत्र की बात करूं ताे संकल्प पत्र में इन्होंने धान खरीदी की बात करी थी कि 3100 में खरीदेंगे। महाकौशल बुंदेलखंड जहां पर धान का उत्पादन होता है। वहां 2150 रुपए में खरीदा जा रहा है यह तो बीजेपी है, जुमले की सरकार है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और मैं आपको विश्वास दिलाते हैं कि पूरी पार्टी और सब विधायक मिलकर मजबूती के साथ लड़ेंगे। मंत्रिमंडल के गठन पर उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार है। इनको पाॅवर दिल्ली से मिलता है। जितना डीजल इनको मिलता है, उतनी चलती है। जिस प्रकार गाड़ी डीजल-पेट्रोल से चलता है। यह अभी दिल्ली गए हैं, इंजन के अंदर डीजल-पेट्रोल डलवाने उसके बाद चलेगी।
BIG BREAKING: कांग्रेस ने कई राज्यों के प्रभारी बदले, जितेंद्र सिंह को मिली MP की जिम्मेदारी
उज्जैन महाकाल लोक पर उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को यह समझना चाहिए कि उज्जैन महाकाल में दर्शन के नाम पर जो चढ़ोत्री आती है वह पैसा कितना जमा हो रहा है। कितना एक नंबर में दिखाया जा रहा है और कितना दो नंबर में दिखाया जा रहा है। करोड़ों पैसे दर्शन के नाम पर भेंट किए जाते हैं। किसकी जेब में जा रहे हैं। भ्रष्टाचार क्यों हो रहा है। कागज पर कम पैसे दिखाए जा रहे हैं। पैसे ज्यादा आते हैं, किसको फायदा दिया जा रहा है। क्या आपकी पार्टी के लोग वहां बैठकर भ्रष्टाचार तो नहीं कर रहे हैं।
लोकसभा चुनाव को लेकर उमर सिंगार ने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। चिंतन-मनन केंद्रीय समिति भी कर रही है और प्रदेश कांग्रेस भी कर रही है। आने वाले समय में आपको उसकी रणनीति दिखेगी। धार की धार दिखेगी। एमपी की जनता के मुद्दों को लेकर हम सब विधायक मजबूती के साथ लड़ेंगे। विपक्ष मजबूत दिखेगा, इसकी बात की मैं गारंटी देता हूं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक