रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के निसरपुर विकास खंड के ग्राम कड़माल में बाजरी खेड़ा मार्ग पर रविवार की रात 1 बाइक सवार पर खेत में छुपे तेंदुए ने हमला कर दिया। इस दौरान बाइक पर सवार महिला को तेंदुआ घसीट कर ले जा रहा था, तभी महिला के ससुर ने अपनी बहू व 2 साल की पोती को तेंदुए से बचा लिया।  

जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिश: भारत-पाक मैच पर खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, लगा था करोड़ों का दांव

बता दें कि सरदार सरोवर बांध के बैक वाटर के भर जाने से इस क्षेत्र में जंगली जानवरों का खतरा बढ़ गया है। इस क्षेत्र में कई बार तेंदुआ देखे जाने की शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग से की है। लेकिन वन विभाग को तेंदुए को पकड़ने में सफलता नहीं लगी है। गनीमत रही की बाइक पर सवार महिला उसका पति उसका ससुर और उसके बच्चा एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तेंदुए के हमले के बाद महिला के ससुर ने बहू को बचा लिया। वहीं तेंदुए के हमले से महिला का पति घायल हुआ है। सभी घायलों का उपचार  निसरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है।

Morena News: मुक्तिधाम में टीनशेड नहीं, तिरपाल लगाकर करना पड़ा अंतिम संस्कार, इधर बारिश के पानी से स्कूल हुआ जलमग्न, जिम्मेदार बेखबर

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि में निसरपुर से खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर ग्राम बाजरीखेडा के रहने वाले रजनीश गोस्वामी, पत्नी ज्योति गोस्वामी और संजय गोस्वामी बाइक पर सवार होकर बड़वानी की ओर जाने वाले पुराने मार्ग से घर के लिए निकले थे। तभी बाजरीखेड़ा फाटे पर रात्रि में वहां पर तेंदुए ने अचानक हमला किया। इससे तीनों बाइक सवार गिर गए। इसके बाद तेंदुए ने महिला ज्योति गोस्वामी पर हमला किया। साथ ही दोनों पुरुषों ने एक साथ शोर किया। ऐसे में तेंदुआ खेत में चला गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दे दी ।विभाग इसको लेकर सक्रिय हो गया है।    

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus