![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मध्यप्रदेश के धार जिला मुख्यालय के पास स्थित ग्राम बडपिप्ली में मक्के के खेत में ग्रामीणों ने आज तेंदूआ देखा। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों खेत से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। अनूपपुर जिले में छत्तीसगढ़ राज्य से आए वन परिक्षेत्र जैतहरी के चोलना बीट के वार्ड नं. 4 बचहा पहुंचे हाथियों का समूह क्षेत्र में उत्पाद मचा रहे हैं। आज हाथियों ने ग्रामीण किसान के घर में तोड़फोड़ किया।
ग्रामीण क्षेत्र में तेंदूआ का मूवमेंट
रेणु अग्रवाल, धार। जिला मुख्यालय के पास स्थित ग्राम बडपिप्ली में मक्के के खेत में ग्रामीणों ने तेंदूआ देखा। ग्रामीणों के अनुसार मादा तेंदूआ अपने शावकों के साथ खेत में छुपी है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदूए ने एक बछड़े का भी शिकार किया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है।
वन विभाग की टीम ने बताया कि नाले में पानी कम होने से तेंदुआ शावकों को लेकर वन विभाग की रेंज में चले जाएगी। अचानक क्षेत्र में तेंदुआ दिखाई देने के बाद सीतापाट, हिम्मतगढ सहित बडपिप्ली के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग खेतों व जंगल की और अकेले जाने से डर रहे है। घरों के बाहर बंधे पशुओं को भी ग्रामीणों ने दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/धार.jpg)
दंतैल हाथियों का आंतक
न्यायद्दीन अली, अनूपपुर। छतीसगढ़ से अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी के चोलना बीट के वार्ड नं. 4 बचहा पहुंचे पांच हाथियों के समूह क्षेत्र में जकमर उत्पाद मचा रहे हैं। आज हाथियों के सूह ने किसान सुदामा के घर में तोड़फोड़ किया। हाथियों के डर से ग्रामीण गांव से बाहर भाग रहे हैं तो वहीं ग्रामीण घरों के बाहर पैहरेदारी कर रहे हैं। बता दें कि दो दिन पहले इन हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचला दिया था। जिससे उसकी मौत पर ही मौत हो गई थी। फिलहाल ग्रामीण जनों को हाथियों के समूह से दूर रहने और अपने घरों को सुरक्षित करने के लगातार मुनादी कराई जा रही है। वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/अनूपपुर-2-2.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/अनूपपुर-4.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक