रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में कार्यरत कर्मचारी की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई। साइलेंट अटैक आने से कर्मचारी की मौत होना बताया जा रहा है। यह जानकारी जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त बृजकांत शुक्ला ने फोन पर दी है।

Lok Sabha Election 2024 4th Phase: MP की 8 सीटों पर मतदान शुरू, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में होगा कैद

धार के विकासखंड तिरला के BO सुमन वासने की रविवार देर रात घर पर हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे गंधवानी तहसील में कल ही मतदान वितरण सामग्री वितरित कर तिरला पहुंचे थे। आज भी उन्हें ड्यूटी पर जाना था, लेकिन देर रात करीब 1 बजे साइलेंट अटैक आने की वजह से उनकी मौत हो गई।

लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर: बारिश पर भारी पड़े मतदाता, वोटर्स बोले- यह बारिश हमें वोटिंग करने से नहीं रोक सकती

आपको बता दें कि एमपी में आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे मतदान होगा। जिसमें धार, उज्जैन, इंदौर, देवास, रतलाम, खरगोन, खंडवा और मंदसौर लोकसभा सीट शामिल है। इन सीटों पर कुल 74 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें 69 पुरुष और 5 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H