रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम ने जनपद पंचायत सहायक लेखाधिकारी को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी अधिकारी ने पूर्व सरपंच के बेटे से ऑडिट के नाम पर घूस की डिमांड की थी। आरोपी के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत की है।

जिले के धरमपुरी जनपद पंचायत में लोकायुक्त ने जनपद पंचायत सहायक लेखा अधिकारी आशाराम भगौरे को घूस लेते गिरफ्तार किया है। दरअसल, ग्राम पंचायत पगारा के पूर्व सरपंच के बेटे महेंद्र सिंह ठाकुर ने लोकायुक्त से शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया था कि उसकी माता साल 2015 से 2022 तक सरपंच रही है। उसके कार्यकाल के कार्यों का आडिट कराने के नाम पर सहायक लेखाधिकारी ने 13 हजार रुपए रिश्वत मांग की है।

मोहन सरकार का बड़ा एक्शन: शाजापुर कलेक्टर को हटाया, ड्राइवर से पूछी थी औकात, CM बोले- ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं, अधिकारी रखें ध्यान

आज बुधवार को जैसे ही पूर्व सरपंच के बेटे से आरोपी को पैसे दिए वैसे ही लोकायुक्त ने उसे दबोच लिया। बताया जा रहा है कि 5 हजार रुपये आरोपी ने पहले ही ले लिया था। फिलहाल, लोकायुक्त आरोपी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Medical College Recruitment 2024: मेडिकल कॉलेजों में जल्द भरे जाएंगे शिक्षकों के रिक्त पद, डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus