रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी। आदिम जाति सहकारी सोसायटी प्रबंधक के घर और फार्म हाउस पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। फिलहाल दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे इंदौर लोकायुक्त की टीम धार जिले पहुंची। गोवर्धन मारू आदिम जाति सहकारी सोसायटी प्रबंधक लाबरिया के घर और फार्म हाउस पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि 8-10 गाड़ियों से 10 से ज्यादा अधिकारी पहुंचे। आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत पर छापेमार कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें: Bhind में BLO को आया हार्ट अटैक: बीमारी बताने के बाद भी लगाई ड्यूटी, पत्नी बोली- सस्पेंड का डर दिखाकर कड़े तरीके से कराया जा रहा था काम
इस कार्रवाई के दौरान इंदौर लोकायुक्त के डीएसपी सुनील तालान समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद है। फिलहाल इस छापेमार कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लोकायुक्त की टीम दस्तावेजों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सर्चिंग के बाद ही कोई खुलासा हो सकेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

