रेण अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लूट के इनामी आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है।

दरअसल, आरोपी रोहित ने डही थाना क्षेत्र में 5 लाख रुपए की लूट और मनावर थाना क्षेत्र में 60 हजार रुपए की लूट की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पीड़ितों ने थानों में लूट की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी पर इनाम भी घोषित किया था। कुक्षी थाना पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी।

इसे भी पढ़ें: लेडी अफसर के दुस्साहस पर HC सख्त: चीफ सेक्रेटरी को कार्रवाई करने के दिए निर्देश, ये है पूरा मामला

इस दौरान मुखबिर की और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उससे अन्य वारदात को लेकर पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  PWD मंत्री के नाम से सायबर फ्रॉड, फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसों की डिमांड कर रहा ठग

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m