रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में किसानों ने कुत्ते को ज्ञापन सौंपा है। दरअसल, किसान विद्युत कटौती समेत कई समस्याओं को लेकर बिजली कंपनी के कार्यालय पहुंचे थे। जहां कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं था। इससे नाराज होकर किसानों ने अनोखा तरीखा अपनाया।
यह पूरा मामला जिले के सरदारपुर तहसील के दसई का है। दसई के आसपास के किसान बिजली की समस्या को लेकर परेशान है। इसे लेकर बुधवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान बिजली कंपनी कार्यालय पहुंच थे। लेकिन कार्यालय में कोई भी जिम्मेदार मौजूद नहीं था।
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: किसान बचाओ आंदोलन: छिंदवाड़ा में उमड़ा जनसैलाब, नकुलनाथ, सिंघार समेत कांग्रेस दिग्गजों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, कलेक्टर नहीं मिले तो कुत्ते को दिया ज्ञापन
किसानों ने अनोखा तरीका अपनाते हुए कार्यालय के बाहर घूम रहे एक स्वान (कुत्ते) को ज्ञापन सौंपा और कहा कि जब अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदारी निभाने नहीं जाए, तो मजबूरी में कुत्ते को ज्ञापन देना पड़ा। किसानों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लंबे समय से बिजली कटौती की जा रही है।
ये भी पढ़ें: कुत्ते को ज्ञापन देने पर सियासत: बीजेपी ने बताया बाबा साहब के संविधान का अपमान, कहा- RSS की ताकत समझना है तो नेहरू-इंदिरा से पूछो…
इसके साथ ही ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर बदलने, तार, पोल सुधारने और सिंचाई के लिए 10 घंटे की सप्लाई बहाल करने की मांग की गई। भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष दिनेश पाटीदार ने कहा कि सुपरवाइजर को जानकारी दी थी। इसके बावजूद ज्ञापन के समय कोई मौजूद नहीं था। इसलिए मजबूरी में कुत्ते को ज्ञापन देना पड़ा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें