whatsapp

मंत्री दत्तीगांव पर करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप: जिस होटल में एक युवती ने मंत्री को कहे थे अपशब्द, उसी hotel के मालिक ने लगाए ये आरोप, SP ने दिए जांच के आदेश

रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव पर उनके पुराने सहयोगी वा प्राची होटल एंड रिजॉर्ट के मालिक नितिन नंदेचा ने करोड़ों रुपए हड़पने के आरोप लगाए हैं। नितिन ने एक आवेदन देकर इसकी शिकायत एसपी से की है। साथ ही मंत्री दत्तीगांव से अपने परिवारजों की जान का खतरा भी बताया है।

दरअसल, इस पूरे मामले की शुरुआत 14 दिसंबर 2022 को हुई थी। बदनावर में स्थित प्राची श्री होटल एंड रिसोर्ट पर एक युवती आई थी। जिसने प्रदेश के मंत्री दत्तीगांव को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया था। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि बाद में वीडियो में दिखाई दे रही युवती ने छवि धूमिल करने की बात कही थीं और पहले वाले वीडियो को गलत बताया और वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराने की बात कही थी।

वहीं एक दिन बाद 15 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे नितिन नांदेचा के होटल पर कुछ लोग आए थे और मंत्री दत्तीगांव की बात को लेकर मारपीट कर होटल में तोड़फोड़ की थी। व्यापारी नांदेचा के अनुसार शकील खान सहित अन्य लोगों ने कुछ कोरे दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवाने के साथ ही 80 हजार रुपए फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी दी थी।

पत्तों की तरह सड़क पर बिछीं लाशें: MP में आयशर वाहन और ट्रक की भिड़ंत, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 गंभी

व्यापारी पर भी प्रकरण दर्ज

तोड़फोड़ सहित हंगामे की सूचना के बाद बदनावर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु की गई। पुलिस ने तोड़फोड़ को लेकर एक प्रकरण दर्ज किया। वहीं एक युवक ने व्यापारी के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कराया। युवक का आरोप है कि रुपए वापस लेने की बात को लेकर व्यापारी ने जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया था। हालांकि इस दौरान पूरा मामला शांत हो गया था। वहीं अब व्यापारी नांदेचा ने मंत्री दत्तीगांव के खिलाफ 4 पेज का एक शिकायती आवेदन पुलिस को सौंपा है। साथ ही कुछ दस्तावेज भी सौंपे हैं।

पढ़िए शिकायत की कॉपी..

6 महीने से राशन नहीं मिलने पर आक्रोश: ग्रामीणों ने पंचायत भवन का किया घेराव, सेल्समैन पर एडवांस पर्ची काटने का आरोप

एसपी ने दिए जांच के आदेश

शिकायतकर्ता ने नितिन ने मामले की जांच बदनावर और सरदारपुर पुलिस ने ना करने का आग्रह किया है। वहीं एसपी ने भी आवेदन की जांच राजपत्र अधिकारी को सौंप दी है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई पुलिस अब करेगी।

जिले की राजनीति फिर गरमाई

वहीं मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के खिलाफ शिकायती आवेदन सौंपने के बाद जिले की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। मंत्री के विरोधी खेमे के लोग भी सक्रिय हो गए हैं।

मंत्री ने शिकायत को बताया निराधार

वहीं मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि जो आरोप लगाए हैं उनको प्रमाणित करें, मैंने कब किस समय किसके समक्ष कहा। कौन सा वाहन हड़प्पा, वह जानकारी दे दें। उन्होंने कहा कि मेरे 25 साल के राजनीतिक करियर में कोई यह नहीं कह सकता कि मैंने किसी से एक रुपया मांगा है। जहां तक एक अन्य संस्था की उन्होंने बात करी है। वह मेरे गांव में स्थित है। उस संस्था के उद्घाटन कार्यक्रम में हजारों लोग थे। वह भी स्वयं उपस्थित थे। मैं भी उद्घाटन करने गया था। उसके बाद मैं वहां नहीं गया। जांच होगी तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मैं तो सब से मिलता हूं। मैंने किसको डरा लिया ऐसा नहीं है।

आगे मंत्री ने कहा कि अभी बदनावर एक कार्यक्रम में गया था, उनके परिवार के यहां चाय पी के आया। पिछले चुनाव का सारा पैसा उस आदमी के पास था, उसी ने सब पेमेंट किया। सब पूरा मैनेजमेंट उन्होंने किया। मैंने कभी हिसाब भी नहीं लिया। मंत्री ने कहा कि वह बच्चों के सर पर हाथ रखकर कसम खा ले सार्वजनिक रूप से। एक पैसा मैं किसी का नहीं रखता। मंत्री ने कहा कि वह ब्याज का काम करते हैं, साहूकारी का काम करते हैं। यह पूरी दुनिया को पता है।

वहीं पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि एक शिकायत प्राप्त हुई है। इस प्रकरण की जांच राजपत्रित अधिकारी द्वारा कराई जा रही है। जांच के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Related Articles

Back to top button