रेणु अग्रवाल, धार। जिले के बदनावर की ग्राम पंचायत बोरदा के मजरे लामपाता में पुलिया नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्ती गांव का रास्ता रोक लिया। आक्रोशित ग्रामीणों के तेवर देख मंत्री भी कार से उतर कर ग्रामीणों के बीच जमीन पर बैठ गए। महिलाओं और बच्चों के सिर पर हाथ रखकर समझाइश देते नजर आए। नाराज ग्रामीणों से भी उन्होंने बात की। ग्रामीणों की एक ही मांग थी कि पुलिया का निर्माण किया जाए, तभी आपको आगे जाने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने सड़क पर बाइक भी रख दी थी।

इसे भी पढ़ेंः सियासतः कमलनाथ ने सरकार पर बोला हमला, ट्विटर पर लिखा- झूठे वादे कर मुकर जाना, शिवराज का नेचर और सिग्नेचर, सरकार को स्ट्रेचर पर लाएगी जनता

ग्रामीणों का कहना था कि विधायक व मंत्री चुनाव के समय ही वोट मांगने आते हैं। मंत्री राजवर्धन सिंह के साथ मौजूद एक समर्थक ग्रामीणों को आश्वासन देते रहे, लेकिन ग्रामीण किसी भी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं थे। इस दौरान भाजपा नेता भी ग्रामीणों को समझाते रहे तो ग्रामीणों ने दत्तीगांव से कहा कि खाली वोट लेने ही आओगे क्या? मंत्री से ग्रामीणों ने कहा कि पक्का वादा करो फिर जाओ। मंत्री ने कहा कि मेरा वादा पक्का ही है, कच्चा वादा कभी नहीं किया। बता दें कि ग्रामीणों को बरसात में भारी बारिश होने एवं पुलिया पर पानी कम नहीं होने से गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से कट जाता है। इसी को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे।

इसे भी पढ़ेंः गीतकार मनोज मुंतशिर बोले: भोपाल की पहचान हमीदुल्ला खान से नहीं राजा भोज से होनी चाहिए, राहुल पर मंत्री सारंग ने बोला हमला, कांग्रेस ने किया पलटवार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus