रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में दिन-ब-दिन बदमाशों को हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। उनमें पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। ताजा मामला धार जिले से सामने आया है। जहां बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूटेरों ने सोना-चांदी के व्यापारियों के दुकान से लाखों के चांदी लूटकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, यह मामला गंधवानी थाना क्षेत्र के अवल्दामान गांव का है। बताया जा रहा है कि तीन व्यापारी गांव के बाजार हाट में अपने-अपने चांदी के जेवरात बेचने आए थे। इस दौरान बाइक सवार 8 से 10 बदमाशों ने व्यापारियों के दुकान पर धावा बोला दिया। बदमाशों ने धारदार हथियार से दो व्यापारियों पर हमला कर घायल कर दिया, जबकि अन्य एक व्यापारी को पत्थरों मारकर जख्मी कर दिया और लाखों के चांदी के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यापारियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि मनावर क्षेत्र से व्यापारी अवल्दामान गांव में चांदी के गहने की दुकान लगाने पहुंचते हैं।
बीजेपी नेता के बेटे की गुंडई: युवक पर ताना कट्टा, मिस फायर होने से खुद के पैर में लगी गोली
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक