रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार से भी भीषण हादसे की खबर सामने आई है। जहां इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटाबिल्लोद बाईपास पर बेटमा थाना अंतर्गत एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में बीजेपी नेता समेत 2 महिलाओं की मौत हो गई है। सभी देवास के रहने वाले थे। सूचना पर घाटाबिल्लोद पुलिस और बेटमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची मृतकों के शव बेटमा अस्पताल भिजवाए गए। घटना बेटमा थाना इंदौर क्षेत्र की है।

मुरैना में प्रेग्नेंट महिला और दो साल के बेटे की मौत 

मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां ट्रैक्टर की टक्कर से गर्भवती महिला और उसके दो साल के बेटे की मौत हो गई। हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव के पास का बताया जा रहा है। वहीं हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है। 

Lalluram.com Impact: स्टंटबाज कार चालक पर हुई कार्रवाई, ट्रैफिक पुलिस ने 10 हजार का लगाया जुर्माना, बीच चौराहे पर किया था खतरनाक स्टंट

जानकारी के अनुसार मुरैना शहर की सिंगल बस्ती में रहने वाली 25 वर्षीय महिला पूजा जाटव पत्नी पिंटू जाटव आज सुबह घर से जनकपुर गांव में रहने वाली अपनी सहेली के घर जाने की बात कहकर निकली थी। पूजा प्रेग्रेंट थी और उसका 2 साल का बेटा आर्यन भी उसके साथ था। इसी दौरान जब पूजा जनकपुर गांव के नजदीक रोड पर अपने बेटे के साथ पैदल जा रही थी, तभी अज्ञात ट्रेक्टर के चालक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे पूजा और उसके बेटे की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus