रेणु उग्रवाल, धार। Madhya Pradesh धार जिले के मांडू वन परिक्षेत्र में जंगली जानवर का मूवमेंट दिखाई दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक जंगली जानवर विचरण कर रहे गाय का पीछा कर रहा है। यह जानवर बाघ या है तेंदुआ इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। फिलहाल वन विभाग के कर्मचारी जंगल पहुंचकर पद चिन्हों की जांच कर रहे है।

जानकारी के मुताबिक, मांडू वन परिक्षेत्र में दायमा महल के पीछे नाले में धर्मेंद्र दांगी नामक युवक शौच करने के लिए गया था। इस दौरान जंगल में उसे एक जंगली जानवर नजर आया जो विचरण कर रहे गाय और बछड़ा दोनों को अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहा था। वहीं धर्मेंद्र ने जब चिल्लाया तो जंगली जानवर ने भाग गया।

ये भी पढ़ें: Dhar News: नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत, गांव में पसरा मातम

वहीं जंगली जानवर के इस मूवमेंट को उसने अपने मोबाइल के कमरे में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। जंगली जानवर के मूवमेंट से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इधर, धामनोद और मांडू वन विभाग के कर्मचारी जंगल में पहुंचकर उस जानवर की पुष्टि करने में जुटे हुए है। पग चिन्ह के बाद ही स्पष्ट पुष्टि हो पाएगी कि जंगल में जो जानवर विचरण कर रहा था वह तेंदुआ है या बाघ।

ये भी पढ़ें: एमपी-राजस्थान बॉर्डर पर मिली युवक की लाश: 2 दिन पहले घर से निकला था, हत्या या हादसे के बीच उलझी गुत्थी

इस मामले में वन विभाग का कहना है कि धामनोद और मांडू के जंगल में बाघ नहीं है। वहीं तेंदुए का मूवमेंट होता रहता है। फिलहाल पग मार्ग के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि वह जानवर बाघ है या तेंदुआ। फिलहाल आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट कर दिया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m