रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिला कांग्रेस कार्यालय में पर्यवेक्षक एवं गुजरात विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने विधानसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों में जोश भरा और वन टू वन चर्चा की। कहा कि चुनाव में टिकट मांगने का सबको अधिकार है। टिकट ऊपर से थोपे नहीं जाएंगे। कार्यकर्ताओं की राय लेकर कैंडिडेटस तय होंगे। उन्होंने संगठन के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, धार विधानसभा के मंडलम एवं सेक्टर प्रभारियों से चर्चा की।
इस अवसर पर अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं व नेताओं से मैंने बात की है, उनसे मिला भी हूं। पिछले 4 साल में मध्यप्रदेश में कांग्रेस का संगठन मजबूत किया गया है। उससे कार्यकर्ताओं में एकता बनी हुई है। राहुल गांधी ने कहा है कि 150 सीट मध्यप्रदेश में कांग्रेस लाएगी। उससे भी ज्यादा सीट हमारी आने वाली है। कहा हम साथ में मिलकर काम करेंगे। जितने भी लोगों ने टिकट मांगे, सबका अधिकार है। यह बीजेपी जैसा नहीं है कि ऊपर से थोपा जाता है। नीचे से राय लेकर, प्रोफेशनल सर्वे और कार्यकर्ताओं की राय लेकर कैंडिडेट्स तय होंगे। मैं कैंडिडेट तय करने के लिए नहीं आया हूं लेकिन आज मुझे यह आश्वस्त किया गया है हम साथ में मिलकर 15 दिनों में कार्यक्रम करेंगे।
Read more_:‘1 हजार देकर वोट खरीदना चाहती है सरकार’: AAP नेता ने बीजेपी पर लगाए आरोप, कांग्रेस पर भी बोला हमला
बैठक में निर्वाचित जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ग्रामीण और मोर्चा संगठन के प्रकोष्ठ विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक में पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस सेवा दल, एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक