रेणु अग्रवाल, धार। भोजशाला ASI सर्वे का आज 25वां दिन था। ASI की 18 सदस्यीय टीम 20 मजदूरों के साथ सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची। शाम 5 बजे टीम ने सर्वे पूरी कर बाहर निकली। आज भोजशाला परिसर के 50 मीटर के क्षेत्र को मशीन से जांचा गया। वहीं हवन कुंड की मैपिंग की गई और मिट्टी हटाई गई। भोजशाला के पीछे की ओर सर्वे लगातार जारी है। इसके अलावा गर्भगृह के पास कच्चे स्थान पर डीगिंग का कार्य भी जारी है। वहीं हिंदू पक्ष ने भोजशाला के पास अस्थायी क्लिनिक खोलने की मांग की है।

हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि आज काम की गति धीमी थी। कम जगह पर सर्वे हुआ है। भोजशाला तो प्रथम दृष्टि में ही मंदिर है। प्रमाण भी आने वाले समय में सबके सामने आने है। आज कुछ मशीन के द्वारा 50 मीटर के एरिया में जांच हुई है। एक टीम उस दिशा में काम कर रही थी। जो साक्ष्य निकले हैं उनको प्रमाणिकता उसके विद्या के जानकार है वही देंगे। आने वाले समय में मशीनों का भी उपयोग होना ही है।

24th day of Bhojshala survey: ASI ने शिलालेख, पत्थरों के भित्ति चित्र और अकल कुइया के पास किया सर्वे, हिंदू पक्ष ने समाधि के नीचे शिवलिंग मिलने का किया दावा

इधर, हिंदू पक्ष के आशीष गोयल ने मांग की है कि धार की भोजशाला के आसपास अस्थायी रूप से एक क्लीनिक का संचालन किया जाए। इस गर्मी में यहां पर एएसआइ की टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ श्रमिक सुबह से लेकर शाम तक कार्य कर रहे हैं। इन लोगों की सेहत के लिए एक क्लिनिक खोला जाए। ताकि किसी तरह से किसी भी आकस्मिक हालात बनने पर डाॅक्टर और स्टाफ उपलब्ध हो सके।

Bhojshala ASI Survey: भोजशाला सर्वे का 23वां दिन, गर्भगृह के पास खुदाई का काम जारी, अधिकारियों की संख्या में हुआ इजाफा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H