रेणु अग्रवाल, धार। भोजशाला ASI सर्वे का आज 38वां दिन था। ASI की 21 सदस्यीय टीम 37 मजदूरों के साथ सुबह 8 बजे सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची और शाम 5 बजे सर्वे पूरी कर बाहर निकली। आज दरगाह परिसर में मिले शिलालेख की केमिकल से क्लीनिंग की गई है। मुस्लिम पक्ष का दावा है कि दरगाह परिसर में केमिकल ट्रीटमेंट का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा गर्भगृह के सामने से मिट्टी हटाई गई। टीम दिनभर दीवारों के पास मिट्टी हटाने का, गहराई नापने का, दीवार कहां जा रही है इस पर काम करती रही।
कल ASI को हाईकोर्ट में रिपोर्ट सौंपनी है। हालांकि, सर्वे की अवधि बढ़ाने ASI कोर्ट में आवेदन दे चुका है। कल इस पर सुनवाई होनी है। सर्वे के लिए 8 सप्ताह का समय और मांगा गया है। वहीं अभी तक तीन दीवारों की लेयर ,सनातनी अवशेष, गौमुख, मूर्तियां, कई शिलालेख मिलने का दावा दोनों ही पक्ष कर चुके हैं।
हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि आज दिनभर भोजशाला के गर्भगृह के सामने और दरगाह परिसर में काम हुआ है। कार्य तेज गति से चला है। तीन दीवारें जो निकली थी, वहां से 5 फीट की मिट्टी हटा दी गई है। कल भी सर्वे जारी रहेगा। मुस्लिम पक्षकार ने कहा कि जो डेली रूटीन का काम था, वह टीम ने किया है। स्मारक के उत्तर और दक्षिण की ओर खुदाई जारी रही। कल भी सर्वे जारी रहेगा। कल आदेश का इंतजार रहेगा। उच्च न्यायालय उसमें क्या गाइडलाइन देता है क्या तर्क देता है उस पर ही सबकी निगाहें हैं।
37th day Dhar Bhojshala survey: मिट्टी हटाने के दौरान मिले अवशेष की केमिकल से की जा रही क्लीनिंग
याचिकाकर्ता आशीष गोयल ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर वैज्ञानिक सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। वह लगातार जारी है। उत्तर-दक्षिण दिशा में उत्खनन का काम चल रहा है। हिंदुस्तान का यह पहला सर्वे है, जो बिना किसी छुट्टी के लगातार इतने दिनों तक चला है। कल सुबह 8 बजे से सर्वे जारी रहेगा। उच्च न्यायालय में कल अगली सुनवाई है। जो लगभग 11 से 11.30 बजे के बीच होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक