रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में पीएचई विभाग के ठेकेदार के सुपरवाइज का अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ता बकाया राशि के लेनदेन को लेकर किराए के मकान से कर्मचारी को उठा ले गए। सभी आरोपी गुजरात के खभालिया के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सुपरवाइजर को आरोपियों के चंगुल मुक्त कराया, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए। मामला कुक्षी थाना अंतर्गत सिलकुआ का है।
जानकारी के अनुसार, गुजरात निवासी पार्थ सरोठिया पीएचई विभाग में ठेकेदार के अंडर में पाइप लाइन का काम करता है। वह डाॅ. राय के किराए के मकान में रहता है। आज मौका पाकर आरोपी पार्थ को मकान से अपहरण कर गुजरात ले गए। इसकी सूचना कुक्षी थाना पुलिस को मिलते एएसआई चंचल चौहान के नेतृत्व में टीम बनाकर तत्काल गुजरात के रवाना हुए। टीम ने गुजरात पहुंचकर अपहर्ता को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा कर कुक्षी लाया।
आरोपी मालदे कनारा, दिलीप कनारा, जगदीश और परेश के खिलाफ पुलिस ने धारा 365, 342, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में कुक्षी थाने की एएसआई चंचल चौहान की सक्रियता रही। पुलिस की सूझबूझ के चलते कर्मचारी को सुरक्षित वापस लाया गया। फरार आरोपियों की सूचना गुजरात पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल कुक्षी थाना पुलिस भी आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक