रेणु अग्रवाल, धार/संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अवैध शराब परिवहन पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में धार (Dhar) जिले गुरुवार को पुलिस ने अवैध शराब परिवहन की एक बड़ी खेप को पकड़ा है। एक बड़े ट्रक में करीब 1200 माउंट बीयर की पेटी बड़वानी जिले से आई जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इधर विदिशा (Vidisha) जिले में भी पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 20 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ कार जब्त किया है। पकड़े गए शराब की कीमत एक लाख से अधिक बताई जा रही है।

लाखों की शराब जब्त

मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटिदार ने बताया कि धार जिले के कुक्षी थाना अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बड़वानी जिले से आ रही शराब से भरा ट्रक को लोहारी पेट्रोल पंप के पास पकड़ा गया। करीब 1 हजार 200 माउंट बीयर की पेटियां जब्त की गई है। जब्त की गई पेटियों की गिनती की प्रक्रिया अभी जारी है। पुलिस के अनुसार शराब की कीमत करीब 30 लाख, ट्रक की कीमत 20 लाख बताई गई है।

जबलपुर क्राइम न्यूजः हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने जेल से डॉक्टर को दी धमकी, केस दर्ज, इधर आर्मी जवान के साजिश का पर्दाफाश, साढ़े 11 लाख घर से बरामद

इस मामले में दो आरोपी मिले हैं, वहीं ट्रक ड्राइवर सुरेश फरार हो गया है। आरोपी शंकर, भीलू दोनों अलीराजपुर के रहने वाले हैं। शराब से भरा ट्रक बड़वानी जिले के ठीकरी से आना और अलीराजपुर जाना प्रारंभिक जांच में पता चला है। मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है। शराब परिवहन के अन्य आरोपी, आने जाने के रूट और अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है। वहीं आने जाने का रूट भी पुलिस तफ्तीश कर रही है।

MP CRIME NEWS: शिवपुरी में पुराने चुनावी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, ग्वालियर में होटल के कस्टमर और स्टाफ के बीच कहासुनी के बाद मारपीट, VIDEO वायरल   

विदिशा में में 20 पेटी शराब जब्त

विदिशा जिले के सिविल लाइन पुलिस टीआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार कार्रवाई करते हुए सफेद रंग को चेकिंग के दौरान रुकवाया। तलाशी के दौरान कार में करीब 20 पेटी अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार और अवैध शराब को जब्त कर कार सवार बृजेश अहिरवार निवासी ललितपुर गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई शराब की कीमत एक से सवा लाख के बीच और कार की अनुमानित कीमत 50 हजार बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 34 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। टीआई ने बताया कि कहां से लाई जा रही थी उसके बारे में आबकारी विभाग से सहयोग लिया जा रहा है।

कूनो नेशनल पार्क में 2 और चीते के शावकों की मौत: 2 महीने के भीतर 3 शावक समेत 6 चीतों ने तोड़ा दम, अब प्रोजेक्ट पर उठ रहे सवाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus