रेणु अग्रवाल, धार। Bhojshala Survey: भोजशाला ASI सर्वे का आज 55वां दिन था। ASI की 13 सदस्यीय टीम 40 मजदूरों के साथ 8.30 बजे सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची और 5 बजे सर्वे पूरी कर बाहर निकली। आज परिसर में खुदाई के दौरान उत्तर-दक्षिण दिशा में पिलर के अवशेष मिले हैं। हिंदू पक्ष ने खंभे पर भगवान कृष्ण की आकृति दिखने का दावा किया है। वहीं गर्भगृह में तीन लेयर की दीवार निकली थी, वहां से मिट्टी हटाने का काम जारी रहा। इसके अलावा दक्षिण और उत्तर दिशा में भी मिट्टी हटाने का काम किया गया।

मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद के अनुसार, स्मारक के उत्तर और दक्षिण दिशा में खुदाई का काम जारी रहा। स्मारक के अंदर भी तीन दीवार निकली थी, वहां भी मिट्टी हटाने का किया गया। उत्तर-दक्षिण दिशा में कुछ पिलर के अवशेष मिले हैं, जिसकी फोटोग्राफी और नंबरिंग की गई है। हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि उत्तर-दक्षिण दिशा में एक-एक पत्थर के खंभे के अवशेष मिले हैं, जिन पर कई आकृतियां बनी हुई है। इनको पुरातत्व विभाग में संरक्षण में लिया है।

Dhar Bhojshala Survey: विहिप प्रांत संगठन मंत्री ने सर्वे का लिया जायजा, खुदाई में मिले अवशेषों की हुई क्लीनिंग-ब्रशिंग

हिंदू पक्षकार की मानें तो क्लीनिंग-ब्रशिंग के बाद केमिकल से सफाई के बाद भोजशाला के अंदर मौजूद एक खंभे पर भगवान कृष्ण सुदर्शन चक्रधारी की आकृति स्पष्ट दिखाई देने लगी है। दक्षिण की तरफ इस खंभे पर देखेंगे तो भगवान राम धनुषधारी खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी खंभे के पूर्व में भगवान परशुराम खड़े हुए हैं। पश्चिम में भोलेनाथ दिखाई दे रहे हैं। एक ही खंभे में चारों आकृतियां स्पष्ट दिखाई दे रही है। यह हिंदू देवी-देवता हिंदू धर्म के प्रतीक हैं।

Dhar Bhojshala Survey : बढ़ सकती है सर्वे की समय सीमा, राजा भोज कालीन सिक्के मिलने का दावा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H