रेणु अग्रवाल, धार। भोजशाला ASI सर्वे का आज 41वां दिन था। ASI की 12 सदस्यीय टीम 31 मजदूरों के साथ शाम 5 बजे सर्वे पूरी कर बाहर निकली। आज भोजशाला के पश्चिम में लेबलिंग की गई और मिट्टी हटाने का काम जारी रहा। वहीं पश्चिम दिशा में खंभे के अवशेष मिले हैं, जिसे सरक्षित किया गया है। इधर, गर्भगृह के सामने की ओर 7 सेक्टर में भी कार्य जारी रहा।
मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने कहा कि पीछे पश्चिम की तरफ खुदाई चालू की गई है। जहां पर दीवार की तीन लेयर निकली थी, वहां भी आज खुदाई की गई। दरगाह परिसर में आज भी सर्वे का काम बंद रहा। शिलालेखों को पढ़ने के लिए, समझने के लिए जो टीम आने वाली थी वह नहीं आई। उन्होंने बताया कि कल जो साध्वी आई थी और अपने साथ मूर्ति लेकर पहुंची थी। उसको लेकर एएसआई को अपने आपत्ति दर्ज करा दी है। एएसआई के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने उनको अंदर जाने से रोका, लेकिन जब वह गेट से वहां तक चली गई तो उन्हें बाहर ही क्यों नहीं रोका गया। हमें एक डायरी पेन ले जाने से भी रोका जाता है।
हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि आज पश्चिम दिशा में टूटे हुए खंभे का एक अवशेष मिला है, जिसे सुरक्षित किया गया है। भोजशाला में गर्भगृह में 8 पॉइंट बनाए गए थे, उसमें से जो दीवार निकली थी, उसकी लंबाई को बढ़ाया गया है। लगातार वहां से मिट्टी हटाया जा रहा है। गर्भगृह के सामने की ओर 7 सेक्टर में काम जारी है। पहले हफ्ते में जीआरएस मशीन के आने की संभावना है। मुस्लिम पक्षकार के आपत्ति पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का मंदिर है। अपने ही मंदिर में शर्तों पर आए तो यह ठीक नहीं है। ऐसे संतों की न तो जांच होना चाहिए, न उन्हें रोकना चाहिए। उन्होंने भी अपनी मर्यादा का पालन करते हुए संत ने भोजशाला में प्रवेश किया। ऐसी कोई नियम का उल्लंघन नहीं किया। वह भोजशाला के सत्याग्रह में सम्मिलित हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक