रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में आबकारी विभाग ने आज शराब की अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी विभाग ने एक मालवाहक वाहन से 520 पेटी अवैध शराब और बीयर की पेटी जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 16 लाख रुपए आंकी गई है। विभाग ने यह कार्रवाई आज अलसुबह की। तस्करी के तीन आरोपी में दो मौके से फरार हो गए और एक हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

BIG BREAKING: मध्यप्रदेश में दो पक्षों में जमकर हुई गोलीबारी, 4 लोगों की मौत, एक महिला गंभीर रूप से जख्मी, देखिए फायरिंग का LIVE VIDEO

जानकारी के अनुसार आइशर वाहन में एक गुप्त पार्टीशन कर शराब रखी हुई थी। आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब से भरी हुई गाड़ी को पकड़ने एक टीम गठित कर अलग-अलग रास्तों पर रात को 12 से सुबह 6 बजे तक ड्यूटी लगा दी थी। सुबह 4 बजे के करीब इंदौर की तरफ से एक वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोककर तलाशी ली गई तो 320 पेटी शराब मिली। अवैध शराब के साथ तीन आरोपी भी थे जिसमें से दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। इसमें एक आरोपी पकड़ा गया। सुबह वाहन की तलाशी ली तो वाहन में एक गुप्त चेंबर दिखाई दिया। उसे काटने पर और 200 पेटी माउंट बीयर की मिली। इस तरह से कुल 520 पेटियां जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 6240 बल्क लीटर जब्त शराब और वाहन की कीमत लगभग ₹25 लाख आंकी गई है। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त विक्रम दीप सिंह सेंगर ने बताया कि पकड़ी गई अवैध शराब के सोर्स पता किए जा रहे हैं। शराब कहां से लाई और कहां ले जा रही थी।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने खोला मोर्चा: ANM नियमों में संशोधन और नियमितीकरण की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के बंगले का किया घेराव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus