रेणु अग्रवाल, धार। इंदौर के महू में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती की मौत आकाशीय बिजली गिरने से होने की बात सामने आ रही है, लेकिन परिजन विश्वास करने को तैयार नहीं हैं। परिजनों ने आशंका जताते हुए वहां पोस्टमार्टम नहीं होने दिया। जिससे शव को धार लाया गया और यहां पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों का कहना है कि युवती जिस खेत पर मजदूरी का काम कर रही थी। वहां से युवती को अस्पताल ले जाने के बाद भी हमको कोई सूचना नहीं दी गई थी। सूचना मिलते ही कांग्रेस विधायक पांची लाल मेडा, कुलदीप सिंह बुंदेला, मनोज गौतम समत कई कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।
दरअसल, मांडू क्षेत्र की किरण कटारे पिछले लंबे समय से सागौर क्षेत्र में निवास कर मजदूरी का काम करती है। शनिवार को किरण एक किसान के खेत में काम कर रही थी, इसी दौरान बारिश शुरु हो गई, तभी किरण अचानक खेत में ही बेशुध होकर गिर गई। खेत मालिक किरण को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने किरण को मृत घोषित कर दिया गया था। पीथमपुर सीएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल के अनुसार, महू से पीथमपुर पुलिस को सूचना मिली कि सागौर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की मौत हुई है। महू पुलिस ने कारण बिजली गिरने की दहशत बताया। वहीं परिजनों का आरोप है कि यह मौत संदिग्ध है। परिजन महू व इंदौर में पोस्टमार्टम करवाने के लिए नहीं माने तो युवती को धार लाया गया, जहां पर उसका पोस्टमार्टम हुआ है।
भाई ने कहा- बहन के साथ हुई है घटना
परिजनों का आरोप है कि युवती के साथ कुछ गलत हुआ है। भाई ने कहा कि मुझे ऐसी शंका है कि मेरी सिस्टर के साथ कहीं ना कहीं कोई घटना हुई है। मेरी बहन वहां पर नाना रघुवंशी के यहां रहकर मजदूरी करती थी। बहन होली के पर्व पर घर आई थी। हम लोग महू में पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाह रहे थे, क्योंकि हमारा जिला धार था। हम उच्च स्तरीय जांच चाहते हैं।
इंदौर: चलती कार बनी आग का गोला, चंद मिनट में जलकर हुई खाक
वहीं विधायक पाची लाल मेडा का कहना है कि परिजनों को आशंका थी कि उनकी बेटी की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, उसकी जांच कराना चाहते हैं। वह पोस्टमार्टम धार के अस्पताल में कराना चाहते हैं. इसलिए अधिकारियों से बात कर यहां पोस्टमार्टम करवाया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक