रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में हुई टीचर की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। भतीजे ने 15 हजार रुपये के लेन-देन के चलते अपनी मौसी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
25 फरवरी को शहर के श्रीकृष्ण कॉलोनी में रहने वाली शिक्षिका की हत्या कर दी गई थी। खून से लथपथ बिस्तर पर शिक्षिका शव मिला था। गले के पास धारदार हथियार से हमले के निशान मिले थे। इसके अलावा मृतिका के हाथ भी बंधे हुए थे। मृतिका की पहचान आरती पति रवि मकवाना के रूप में हुई थी।
लेडी टीचर की हत्या: घर में बेड पर मिली लाश, दोनों हाथ बंधे मिले
इस मामले में सीएसपी रविंद्र वास्केल बताया कि तकनीक साक्ष्य आधार पर आरोपी कार्तिक को गिरफ्तार किया गया है, जो कि बड़ी बहन का बेटा है। आरोपी ने पूछताछ में हत्या का कारण 15 हजार रुपये का लेन-देन बताया। वह पूरी प्लानिंग के साथ अपनी मौसी के घर गया था। पहले स्टील के बोतल से वार कर उसे बेहोश किया, फिर चाकू से वार कर मौत के घाट उतारा था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक