रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश की धार पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। बुधवार की रात हुए मर्डर की गुत्थी 12 घंटे में ही सुलझ गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। यह पूरा मामला औद्योगिक नगर पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र के मनवानी कॉलोनी की है।
थाना प्रभारी ओम प्रकाश अहीर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस हत्याकांड को एक चुनौती के रूप में लिया। घटना के 12 घंटे के भीतर ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक अक्षय और आरोपी अनिल विश्वकर्मा के बीच विवाद हुआ था। विवाद के बाद आरोपी अनिल ने घर में रखे चाकू से अक्षय की गर्दन पर जोरदार वार किया था, जिससे अक्षय की मृत्यु हो गई थी।
ये भी पढ़ें: हादसा या आत्महत्या ! संतुलन बिगड़ने से कुएं में गिरी महिला, मौत, जांच में जुटी पुलिस
चाकू से मारने के बाद मकान की पहली मंजिल से फेंका
इसके बाद अनिल ने अक्षय को मकान के पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। आरोपी अनिल ने पुलिस को बताया कि वह मृतक अक्षय के मकान में किराए से रह रहा था। मकान मालिक के साथ आए दिन छोटे-मोटे विवाद होते रहते थे। किराए के कमरे में शराब पीने से मना करने और दोस्तों को कमरे में बुलाने को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। इसी रंजिश के चलते तैश में आकर अनिल ने अक्षय की हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें: MP में बीजेपी नेता की साइकिल चोरी: साइकिल से आए दो चोरों ने वारदात को दिया अंजाम, CCTV कैमरे में कैद
पत्नी के साथ नहीं रहता आरोपी
आरोपी अनिल विश्वकर्मा शादीशुदा है, लेकिन कई वर्षों से उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहती है और वह अकेला रहता था। पुलिस आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर रही है। इस निर्मम हत्या का खुलासा करने में थाना प्रभारी ओपी अहीर, उप निरीक्षक चादंनी सिंगार, उप निरीक्षक जगदीश मीणा, सहायक उप निरीक्षक केके परिहार, प्रधान आरक्षक विजय सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल दिवेदी, आरक्षक विक्की कुशवाह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


