रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है। ताजा मामला धार जिले से सामने आया है। जहां करंट की चपेट में आने से एक तेंदूए की मौत हो गई। इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही टीम मौक पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना कुक्षी तहसील के बाग वन परिक्षेत्र के ग्राम आंवली की है। जहां मंगलवार को विद्युत डीपी के पास तेंदूआ मृत अवस्था में पड़ा मिला। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। जिसके बाद तेंदूए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
क्षेत्र में लगातार हो रही है तेंदुओं की मौत
बता दें कि एक साल में कुक्षी और बाग वन परिक्षेत्र में 5 तेंदूए की मौत हो चुकी है। आंवली में हुई तेंदुए की मौत को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी जोंगड सिंह जमरा का कहना है कि डॉक्टर के अनुसार तेंदुए की मौत करंट लगने से हुई। फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि प्रदेश में हुईं बाघों की मौत मामले में शिकार की आशंका जताई जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक