रेणु अग्रवाल,धार। मप्र के धार जिले के इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर स्थित सुल्तानपुर और बांदेरी गांव में में बदमाशों ने 4 मंदिरों को निशाना बनाया है. भगवान की प्रतिमाओं पर लगे आभूषणों सहित दानपेटी के ताले तोड़कर लाखों रुपये पार कर दिया. सुल्तानपुर में एक घर में लगे सीसीटीवी में बदमाश बाइक पर जाते कैद हुए हैं. घटना बीती रात 2 से 4 बजे के बीच बताई जा रही है. इससे पहले सीहोर जिले के प्रसिद्ध सलकनपुर देवी धाम में चोर बोरियों में भरे पैसे चुरा ले गए थे.
जानकारी के अनुसार ग्राम सुल्तानपुर के श्रीराम मंदिर में चांदी के पांच मुकुट-कुंडल, 4 छत्र, 1 मंगलसूत्र चोरी हुआ है. लक्ष्मीनारायण मंदिर से भगवान के दो चांदी के कुंडल, दो छत्र और राधाकृष्ण भगवान की 5 चांदी के कुंडल, 4 छत्र बदमाश चुराकर ले गए है. इसी तरह बांदेड़ी स्थित श्रीराम मंदिर से भगवान का मुकुट, मंगलसूत्र, छत्र आदि चोरी हुआ है. पुलिस दोनों ही वारदातों को एक जैसा जोड़कर देख रही है. इसमें मंदिरों के ताले टूटे हैं. बदमाशों ने भगवान के वस्त्र की पेटियों के भी ताले तोड़े और वस्त्र बिखेर कर चले गए. बदमाश मंदिर के चैनल गेट के ताले तोड़कर घुसे थे.
सुल्तानपुर में कैमरे में कैद हुए बदमाश
सुल्तानपुर में गंगामहादेव रोड स्थित श्रीराम और राधाकृष्ण मंदिर के समीप एक घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है. चोरी की घटना मिलते ही ग्रामीण मंदिर पहुंचे. इसके बाद तत्काल अमझेरा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी को खंगाला. इसमें रात करीब 3 बजे बाइक सवार 4 बदमाश मंदिर में जाते हुए नजर आ रहे हैं. चोरी के बाद मंदिर से निकलते हुए देखे जा रहे हैं. इन बदमाशों ने मुंह कपड़े से ढंके हुए हैं.
गश्त के बाद भी लगातार वारदात
अमझेरा थाना क्षेत्र में लगातार चोरियों की वारदात देखने को मिल रही है. पुलिस की गश्त के बावजूद बदमाशों के हौंसले बुलंद है. पुलिस की पहुंच से बदमाश दूर है. यही कारण है कि क्षेत्र में चोरियों की घटनाओं में इजाफा हुआ है. पिछले आठ दिनों में मंदिर समेत बाइक सवारों को रोककर दिनदहाड़े लूटपाट की घटनाएं देखने को मिली है. साथ ही वाहनों की चोरी भी बढ़ गई है.
टीआई ने कहा- जांच जारी, विधायक ने लिया जायजा
अमझेरा टीआई सीबी सिंह ने बताया कि दोनों ही वारदात के फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. घटना बीती रात 2 से 4 के बीच की है. बदमाश बाइक से आए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल भी बानदेड़ी स्थित मंदिर में पहुंचे, जहां पर उन्होंने कहा कि लगातार क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.
बता दें कि सीहोर जिले में स्थित प्रसिद्ध सलकनपुर देवी धाम में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात दो नकाबपोश अज्ञात चोरों ने मंदिर के पिछले गेट का ताला तोड़कर स्ट्रांग रूम में रखें लगभग 10 लाख रुपये से भरे बोरी चुरा ले गए. मंगलवार की सुबह 4.30 बजे जब मंदिर के पुजारी पूजा अर्चना के लिए मंदिर के गेट पर पहुंचे, तो स्ट्रांग रूम और पिछले गेट का ताला टूटा देखा. जिसके बाद मंदिर के पुजारी ने तत्काल मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन को जानकारी दी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक